Sibling's Day
Sibling's DaySocial Media

आज है सिबलिंग डे, जानिए कैसे मजबूत करें भाई-बहन के बीच का रिश्ता

इस रिश्ते में प्यार, दोस्ती, जलन, केयरिंग सबकुछ शामिल है। ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे के तौर पर मनाया जाता है।
Published on

Sibling Day : भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है। यह ऐसा रिश्ता है जो आपस में सबकुछ शेयर करते हैं। समय के साथ भाई और बहन एकदूजे के सबसे अच्छे दोस्त साबित होते हैं। तो एक समय ऐसा भी आता है जब वे एकदूसरे से लड़ने से भी पीछे नहीं हटते। इस रिश्ते में प्यार, दोस्ती, जलन, केयरिंग सबकुछ शामिल है। ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे के तौर पर मनाया जाता है। गौरतलब है कि बात चाहे भारत देश की हो या दुनिया के किसी भी देश की सिबलिंग का रिश्ता हर जगह स्पेशल होता है। तो चलिए इस खास दिन पर जानते हैं सिबलिंग डे से जुड़ी खास बातें।

सिबलिंग डे का इतिहास :

सिबलिंग डे को मनाने को लेकर दो तरह की बातें सामने आती हैं। पहली के अनुसार अमेरिका में इस दिन की शुरुआत 10 अप्रैल 1997 को हुई थी। सिबलिंग डे को मनाने का आईडिया क्लोडिया एवर्ट ने दिया था। इसलिए उन्होंने सिबलिंग फाउंडेशन की स्थापना भी की थी। जिसके बाद से हर साल 10 अप्रैल को यह दिन धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा यूरोप में यह दिन हर साल 31 मई को मनाया जाता है।

कैसे मजबूत करें सिबलिंग के बीच का रिश्ता?

सिबलिंग के बीच रिश्ते को मजबूत करने के लिए आपको चाहिए कि आप उन्हें लड़ाई झगड़े से दूर रखें। उन्हें एकदूजे के साथ प्यार से रहना सिखाएं। कोशिश करें कि बच्चे एकदूसरे की बातों को ध्यान से सुनें और उन्हें समझें ताकि उनमें प्यार बढ़ सके। बच्चों को आपस में एकदूसरे की पसंद और नापसंद को स्वीकारने के बारे में सिखाएं। आपको चाहिए कि आप सिब्लिंग्स के बीच में किसी तरह का अंतर ना करें, क्योंकि बच्चों में अंतर करने से उनके बीच हीन भावना पैदा होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com