सालों बनी रहेगी लांग डिस्टेंस फ्रेंडशिप, बस अपना लें ये 5 टिप्स
हाइलाइट्स :
दोस्ती में दूरी बढ़ा देती है लांग डिस्टेंस फ्रेंडशिप।
दोस्ती को बनाए रखने के लिए वर्चुअल कुकिंग का सहारा लें।
ग्रुप के साथ ऑनलाइन गेम नाइट पार्टी ऑर्गेनाइज करें।
खास मौकों पर सरप्राइज गिफ्ट भेजें।
राज एक्सप्रेस। आपने लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में तो सुना होगा। इस रिलेशनशिप में रहते हुए जो दो पाटनर्स अलग-अलग शहरों या देशों में रहते हैं, उनकी रिलेशनशिप को लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप का नाम दिया जाता है। लेकिन क्या आप लांग डिस्टेंस फ्रेंडशिप के बारे में जानते हैं। यह रिलेशनशिप दो दोस्तों के बीच होती है, जो अलग शहरों या देश में रहते हैं। लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप की तरह लंबे वक्त तक इस रिलेशनशिप को भी मेंटेन करके रखना काफी मुश्किल होता है। इस फ्रेंडशिप में रहते हुए दोनों में से कोई एक उपेक्षित महसूस कर सकता है। ऐसे में दूरी और समय के साथ यह फ्रेंडशिप फीकी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अब आप जल्दी जल्दी मिल नहीं सकते और न ही साथ में अच्छे पलों का आनंद ले सकते हें। हालांकि, अगर आप अपने दोस्त की परवाह करते हैं, तो कोई बहाना बनाने के बजाय अपनी दोस्ती को बनाए रखने के तरीके सीख लें। यहां वो 5 तरीके बताए गए हैं, जो आपकी लांग डिस्टेंस फ्रेंडशिप को मजबूती के साथ बनाए रखने में मदद करेंगे।
वीडियो कॉल पर एक साथ खाना बनाएं
वर्चुअल किचन में खाना बनाना आपकी दोस्ती को कभी पुराना नहीं होने देगा। आप अपने विदेश में रह रहे दोस्तों को वीडियो कॉल पर रोमांचक कुक-ऑफ का चैलेंज दे सकते हैं। एक स्वादिष्ट और काल्पनिक ट्रीट पर हंसी आपको ऐसा महसूस कराएगी जैसे आप एक-दूसरे के ठीक बगल में बैठे हों। दोस्तों के साथ फूड शेयर करने पर स्वादिष्ट भोजन का स्वाद और भी बेहतर होता है।
गेम नाइट पार्टी ऑर्गेनाइज करें
कौन कहता है कि आप मीलों दूर रहकर खेलों को एन्जॉय नहीं कर सकते। आखिर ये टेक्नोलॉजी किस दिन काम आएगी। आप ऑनलाइन कई गेम्स आयोजित कर सकते हैं। इसमें न केवल आप एक दूसरे के साथ खेलों का मजा ले सकते हैं, बल्कि हार और जीत को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
वॉच पार्टी रखें
नेटफ्लिक्स ने दूर दराज बैठे लोगों को एक साथ मूवी या शोज देखने का बेहतरीन मौका दिया है। आप इसके जरिए मूवी नाइट्स की पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकते हैं। इसमें आप बिल्कुल ऐसा महसूस करेंगे जैसे एक साथ बैठकर मूवी देख रहे हों। जब सच्चे दोस्तों के साथ मूवी शेयर की जाए, तो ये पल और भी ज्यादा यादगार बन जाते हैं।
वीडियो शेयर करें
दूर रहते हुए अक्सर लोग अपनी भावनाओं को अपने दोस्त के साथ व्यक्त नहीं कर पाते। इस कारण उनकी दोस्ती का रिश्ता थोड़ा कमजोर हो जाता है। ध्यान रखें, भले ही आप अलग हैं, फिर भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी दोस्ती की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके उसे याद दिला सकते हैं कि आपकी दोस्ती आज भी पहले जैसी ही है।
सरप्राइज गिफ्ट भेजें
अगर आपका फ्रेंड आपसे दूर है, तो कुछ खास मौकों पर आप उसे सरप्राइज गिफ्ट भेज सकते हैं। यह दोस्ती जताने का सबसे अच्छा मौका होता है। ऐसा करने से आपको भी महसूस नहीं होगा, कि दोस्त आपसे बहुत दूर है और आप उसे स्पेशल फील भी करा पाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।