रोमांटिक रिलेशनशिप में दूरियां पैदा कर रहा है सोशल मीडिया
रोमांटिक रिलेशनशिप में दूरियां पैदा कर रहा है सोशल मीडियाSyed Dabeer Hussain - RE

रोमांटिक रिलेशनशिप में दूरियां पैदा कर रहा है सोशल मीडिया, जानें कैसे

सोशल मीडिया हमें एक दूसरे से जोड़ता ही नहीं है, बल्कि इससे कपल्‍स के बीच रिलेशनशिप भी प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, पूरी दुनिया में सोशल मीडिया 80 प्रतिशत कपल्‍स के बीच दूरी आने का कारण है
Published on

राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया हमारी और आपकी जिन्‍दगी का जरूरी हिस्‍सा बन गया है। यहां लोग अपनी पर्सनल लाइफ, अपना डेली रूटीन और जिमिंग या डिनर करते हुए तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रहे हैं। देखने में यह सबकुछ बहुत अच्‍छा लगता है। लेकिन इस डिजिटल युग में जहां तमाम रिश्‍तों की शुरुआत ही सोशल मीडिया से होती है, ये प्‍लेटफॉर्म हमारे रोमांटिक रिश्‍ते की नाजुकता को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।

भले ही सोशल मीडिया ने हमारे लिए अपने रिलेशनशिप को दुनिया के साथ शेयर करना भी संभव बना दिया है, लेकिन इसका पॉजिटिव कम और नेगेटिव इफेक्‍ट ज्‍यादा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर अपने प्राइवेट मोमेंट को बहुत ज्यादा उजागर करने से प्‍यार भरे रिश्‍तों में नजदीकियां कम होने लगी हैं। इस संबंध में हमने भोपाल की रिलेशनशिप कोच प्रीति खरे से बात की। उन्‍होंने बताया कि कैसे आज सोशल मीडिया कपल्‍स के बीच रिश्‍तों को प्रभावित कर रहा है।

ईर्ष्‍या की भावना पैदा होना

सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जहां हम आसानी से दूसरों की जिन्‍दगी का हिस्‍सा बन सकते हैं। कई बार अपने साथी को ही ऑनलाइन किसी दूसरे के साथ बात करते देख मन में ईर्ष्‍या और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है। यही कपल्‍स के बीच झगड़े की वजह बनती है।

तुलना और असंतोष की भावना

ज्यादातर लोग आज सोशल मीडिया पर ट्रिपिंग और पार्टीज करते हुए फोटो पोस्‍ट करने लगे हैं। इससे कपल्‍स की अच्‍छी खासी जिन्‍दगी प्रभावित होती है। उन्‍हें लगता है कि हम भी ऐसा क्‍यों नहीं कर सकते। कई बार तो वे अपने रिश्ते की स्थिरता पर सवाल उठाने लगते हैं। जो है उस पर ध्‍यान देने के बजाय जो नहीं है उस पर बहस करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में दूसरों की जिन्‍दगी से तुलना शुरू हो जाती है और कपल्‍स के बीच दूरियां आने लगती हैं।

प्राइवेसी की कमी

कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर किए बिना नहीं रह पाते। यहां तक की अपने प्राइवेट मोमेंट को भी शेयर कर देते हैं। ऐसे में उनकी लाइफ पर्सनल नहीं रह जाती। किसी एक पार्टनर की इस हरकत के कारण दूसरे पार्टनर का उस पर से भरोसा टूट जाता है।

सोशल मीडिया की लत

रिलेशनशिप का मतलब एक दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताना है। अगर एक पार्टनर लगातार अपनी ऑनलाइन एक्टिविटीज में व्‍यस्‍त रहता है, तो इससे न केवल दूसरा पार्टनर इग्‍नोर होता है, बल्कि दोनों के बीच जुड़ाव की भावना कम हो जाती है।

दूसरों के प्रति आकर्षण बढ़ना

सोशल मीडिया लोगों को फ्लर्टिंग करने के मौके दे रहा है। आज दूसरों से कनेक्‍ट होना काफी आसान हो गया है। ऐसे में किसी अजनबी से ऑनलाइन बातचीत करते हुए उसकी तरफ आकर्षित होना सामान्‍य है। इससे कपल्‍स के बीच समस्‍या होना स्‍वभाविक है।

सोशल मीडिया लोगों को परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने में मदद करता है। लेकिन यह अन्य रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसा होने से रोकने के लिए आपको सोशल मीडिया को अपने जीवन से पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ लिमिट सेट करके अपने रिश्ते पर सोशल मीडिया के प्रभाव को सकारात्मक रूप से बदल सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com