क्‍या आपको भी लोग यूज करके छोड़ देते हैं
क्‍या आपको भी लोग यूज करके छोड़ देते हैंRaj Express

क्‍या आपको भी लोग यूज करके छोड़ देते हैं, तो कभी न करें ये 4 गलतियां

आजकल हर कोई स्वार्थी है। ऐसे में लोगों द्वारा आपका इस्‍तेमाल करना कोई नई बात नहीं है। अगर आपको भी लगता है कि कोई आपको यूज कर रहा है, तो यहां बताई गई गलतियों को जल्‍द से जल्‍द सुधार लें।
Published on

हाइलाइट्स :

  • स्‍वार्थी लोग करते हैं दूसरों का इस्‍तेमाल।

  • ना कहना सीख लें।

  • हमेशा अपनी उपलब्धि ना जताएं।

  • रिश्‍ता खत्‍म करने से डरें नहीं।

राज एक्सप्रेस। यूज करके छोड़ देने की बात केवल रोमांटिक रिलेशनशिप में ही नहीं, बल्कि हर जगह देखी जाती है। चाहे ऑफिस हाे, कॉलेज हो या फिर आपका परिवार। अगर आप दयालु और इंट्राेवर्ट टाइप के हैं, तो वास्‍तव में लोग आपको बेवकूफ बना सकते हैं। जब लोग आपका उपयोग करते हैं, तो आपको बहुत जल्‍दी इस बात का अहसास हो जाता है कि आप किसी ऐसे रिश्ते में फंस गए हैं जो आपको दुखी कर रहा है, फिर भी आप किसी न किसी डर से इस रिश्‍ते को जारी रखते हैं। सेक्‍स एंड मैरिज काउंसलर डॉ.नेहा मेहता के अनुसार, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिन्‍हें लगता है कि लोग आपको यूज करके फेंक देते हैं, तो 4 तरह की गलतियों को करने से बचना चाहिए। इससे आप बहुत फायदे में रहेंगे। तो आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में, जो दूसरों को आपका फायदा उठाने का मौका देती हैं।

ना बोलने की आदत डालें

एक्‍सपर्ट कहती हैं कि हर चीज के लिए हां कहना आपको सबसे बड़ी मु‍सीबत में डाल सकता है। हर बार हां कहने वाले व्‍यक्ति का लोग फायदा उठाते हैं और फिर इग्‍नोर कर देते हैं, इसलिए ना कहना सीख लें। अपनी लिमिट रखें और राय भी। अगर आप कोई काम नहीं करना चाहते, तो उसके लिए कैसे भी राजी न हों। हर किसी की हां में हां मिलाएंगे, तो लोग आपका फायदा उठाना शुरू कर देंगे।

हमेशा उपलब्‍ध न रहें

आप लोगों के लिए हमेशा अवेलेबल ना रहें। चार में से एक बार अपनी अनुप्‍लब्धि दर्ज कराएं, ताकि सामने वाले को आपकी वेल्‍यू हो।

बताएं कि वो अकेले नहीं हैं

आपको लगता है कि लो लोग अपने मतलब के लिए आपसे बात कर रहे हैं, तो उन्‍हें बताएं कि वो अकेले नहीं है, जिससे आप बात करते हैं। आपके पास ऐसे कई लोग हैं। इससे वो आपका फायदा उठाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।

रिश्‍ता खत्‍म करने से डरें नहीं

ऐसे लोगों से रिश्‍ता खत्‍म करना ही अच्‍छा है। डरें नहीं कि रिश्‍ता खत्‍म हो गया, तो आपको कैसा लगेगा या वो क्‍या सोचेगा। अगर कोई आपका जरूरत से ज्‍यादा फायदा उठा रहा है, तो तुरंत रिलेशनशिप को एंड कर देना ही बेस्‍ट ऑप्‍शन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com