पार्टनर आपके साथ रिश्‍ते में नहीं है खुश, इन 5 तरीकों से करें पता
पार्टनर आपके साथ रिश्‍ते में नहीं है खुश, इन 5 तरीकों से करें पताSyed Dabeer Hussain - RE

पार्टनर आपके साथ रिश्‍ते में नहीं है खुश, इन 5 तरीकों से करें पता

क्‍या आपका पार्टनर आपके साथ रिलेशनशिप में खुश नहीं है। किसी के मन की बात जानना बहुत मुश्किल है, लेकिन इनके संकेतों की पहचान करना बहुत जरूरी है।
Published on

राज एक्सप्रेस। प्‍यार का रिश्‍ता बहुत खूबसूरत होता है। इस रिश्‍तें में खट्टी मीठे हर तरह के अनुभव होते हैं। इनमें से कुछ रिश्‍ते ऐसे होते हैं , जो टूट जाते हैं और कुछ को लोग मजबूरी वश घसीटते रहते हैं। कहने का मतलब है कि उनके रिश्‍ते में प्‍यार जैसा कुछ बचता नहीं है। दोनों में से किसी एक पार्टनर का व्‍यवहार अपने पार्टनर के प्रति बदलने लगता है। एक सर्वे में पाया गया है कि 10 में से 6 कपल्‍स अपने रिश्‍ते में नाखुश होते हैं। जर्नल ऑफ पर्सनालिटी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, भले ही लोग अपनी रिलेशनशिप से खुश न हों, लेकिन वे अपने साथी की खुशी के खातिर रिश्‍ते में बने रहते हैं। ऐसे में दूसरे पार्टनर के लिए जानना मुश्किल है कि कोई आपको बिना बताए क्‍या सोच रहा है। लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं, जो बता सकते हैं कि आपका साथी अब आपके साथ रिलेशनशिप में रहकर, खुश नहीं है।

बातचीत के तरीके में बदलाव

अगर आप और आपके पार्टनर में सही तरीके से संवाद नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका साथी आपके साथ इस रिश्‍ते से संतुष्‍ट नहीं है। इस बात को कंफर्म करने के लिए अपने पार्टनर से बात करें और उससे पूछें कि उन्होंने अपना बात करने का तरीका क्‍यों बदल दिया है। साइकोलॉजिस्ट अदिति सक्‍सेना कहती हैं कि जब आपके और आपके साथी के बीच संवाद कम हो जाता है, तो तुरंत किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। कम से कम एक सप्ताह तक का समय पार्टनर को देना चाहिए, ताकि वह अपने दिल की बात आपके साथ शेयर कर सके।

बहाने बनाने लगेगा

पहले आपके साथ ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब साथी बात-बात पर बहाने बना रहा है, तो यकीनन वह आपको किसी बात से नाखुश है। ऐसे में यह जानने की जरूरत है कि क्‍या वास्‍तव में अब वह आपके साथ इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहता।

एक तरफा बातचीत

कपल्‍स ज्‍यादा से ज्‍यादा समय एक साथ बिताना चाहते हैं। लेकिन अगर आपका साथी आपसे खुश नहीं है तो वह आपसे दूर रहने की कोशिश करेगा। यहां तक की घंटों तक आपस में होने वाली बातचीत भी कम हो जाएगी। कभी-कभी यह एक तरफा भी हो सकती है।

आप उनकी प्रायोरिटी नहीं हैं

रोमांटिक डेट, डिनर आपके मैरिड और लव लाइफ का हिस्‍सा हुआ करते थे। लेकिन अब आपके साथी ने आपके साथ रोमांटिक डेट, नाइट आउट प्‍लान करना बंद कर दिया है, तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है और उन्हें इस रिश्‍तें में अब कोई दिलचस्‍पी नहीं है।

अब दोस्‍ताें का साथ है पसंद

माना कि दोस्‍त जरूरी हैं, लेकिन अपने साथी के लिए भी समय निकालना भी उतना ही जरूरी है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर आपके साथ टाइम स्पेंड करने के बजाय दोस्‍तों के साथ ज्‍यादा समय बिता रहा है, आपके सामने होते हुए भी वह फोन और मैसेज करने में व्‍यस्‍त है, तो यह इस बात का संकेत है कि रिश्ते में वह किसी बात से नाखुश है।

याद रखें यहां बताए गए संकेत एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में अलग हो सकते हैं। इन्‍हें नाखुशी के निश्चित प्रमाण के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com