नए शहर में दोस्‍त बनाना नहीं है मुश्किल, बस अपनाने होंगे ये तरीके
नए शहर में दोस्‍त बनाना नहीं है मुश्किल, बस अपनाने होंगे ये तरीकेRaj Express

नए शहर में दोस्‍त बनाना नहीं है मुश्किल, बस अपनाने होंगे ये तरीके

किसी नए शहर में जाकर रहना तनावपूर्ण हो सकता है, क्योंकि यहां के लोगों को अपना बनाने और नए दोस्त बनाने मे दिक्‍कत आती है। लेकिन यहां बताई टिप्‍स की मदद से आप आसानी से नए शहर में दोस्‍त बना सकते हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नए शहर में दोस्‍त बनाना चुनौतीपूर्ण है।

  • दोस्‍ती से पहले नए शहर का माहौल जानना जरूरी।

  • लोकल एक्टिविटीज में हिस्सा लें।

  • लेाकल फेसबुक ग्रुप जॉइन करने से बनेंगे नए दोस्‍त।

राज एक्सप्रेस। हर किसी को अपने शहर से बेहद प्‍यार होता है। आखिर बचपन वहीं बताया, वहां की हर चीज में अपनापन झलकता है, चाहे वह कोई बाजार हो या वहां के लोग। लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण कभी-कभी शहर छोड़कर नए शहर जाना पड़ता है। यह वास्तव में तनावपूर्ण होता है। क्‍योंकि वहां की हर चीज आपके लिए नई है और अजनबी लोगों के बीच रहना इससे भी ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण। जब भी नए शहर में जाने की बात हो, तो सवाल उठता है कि नए शहर में दोस्‍त कैसे बनाएं। खासतौर से एक लड़की के लिए ये काफी मुश्किल होता है। अजनबी शहर में बहुत जल्‍दी अच्‍छे बुरे की पहचान नहीं हो पाती। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो यहां बताए गए टिप्‍स को फॉलो करे, नए दोस्‍त बनाने में दिक्‍कत नहीं आएगी।

संस्कृति और माहौल को जानें

नए लोगों से दोस्‍ती करने के लिए पहले नए शहर की संस्कृति और माहौल को पहचानना बहुत जरूरी है। क्योंकि हर शहर की अपनी परंपराएं और नियम होते हैं। वहां के लोग मुस्कुराके आपसे बात करते हैं या बहुत ही फॉर्मल हैं। लोग क्‍या पहनते हैं क्‍या खाते हैं, इन चीजों को समझें। एक बार जब आप इस माहौल में ढल जाएंगी, तो दोस्‍त आसानी से बना सकती हैं।

लोकल एक्टिविटी में शामिल हो

अगर आप किसी सोसायटी में नए हैं, तो यहां की लोकल एक्टिविटी में हिस्‍सा लेना लोगों से दोस्‍ती बढ़ाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। आप चाहें, तो आसपास की योग या फिटनेस क्‍लास भी जॉइन कर सकती हैं। यहां आपके कई नए दोस्‍त बन जाएंगे।

कल्‍चरल इवेंट में जाएं

नए शहर को पहचाना और नए लोगों से दोस्‍ती करने के लिए यहां के कल्चरल इवेंट में हिस्सा लेना बेस्‍ट ऑप्‍शन है। खासतौर से शहरों में होने वाला सामूहिक गरबा वो जगह है, जहां अक्‍सर नए दोस्त बन जाते हैं।

दोस्‍तों के जरिए लोगों से मिले

अगर आप इंट्रोवर्ट टाइप की लड़की हैं, तो आपके मौजूदा दोस्‍तों से पूछ सकते हैं कि क्‍या वे यहां किसी को जानते हैं। अगर उनका कोई अपना इस शहर में रहता है, तो आपको अजनबी सा महसूस नहीं होगा और हो सकता है आगे चलकर उनसे आपकी दोस्‍त अच्‍छी हो जाए।

फेसबुक ग्रुप जॉइन करें

आजकल हर शहर का अपना फेसबुक ग्रुप होता है। अगर आप ज्यादा से ज्‍यादा लोगों को अपना दोस्‍त बनाना चाहती हैं, तो पहली फुर्सत में यहां का लोकल फेसबुक ग्रुप जॉइन कर लें। यहां आपको छिपा हुआ टैलेंट ही नहीं, बल्कि कई अच्‍छे और ईमानदार लोग भी मिलेंगे। आपको केवल फेसबुक पेज जॉइन ही नहीं करना, बल्कि इस पेज के साथ ही इन्फ्लूएंजर्स को भी फॉलो करना होगा। समय- समय पर ऑर्गेनाइज होने वाली मीटिंग और पार्टी में हिस्‍सा लेकर आप लोगों से अपनी बातचीत आगे बढ़ा सकती हैं।

किसी नए शहर में जाना कभी आसान नहीं होता। खासकर ऐसे शहर में जहां आप किसी को नहीं जानते हों। शहर में नए दोस्त बनाने के लिए यहां बताए गए टिप्‍स को फॉलो करने से आपको नए दोस्‍त भी मिलेंगे और कुछ ही समय में आप इस नई जगह एकदम घर जैसा फील करने लगेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com