ससुराल वालों के साथ कैसे बनाए रिश्ते मजबूत
ससुराल वालों के साथ कैसे बनाए रिश्ते मजबूतSyed Dabeer Hussain - RE

ससुराल वालों के साथ रिश्‍ते बनाने हैं मजबूत, तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्‍स

हर लड़की शादी के बाद अपने ससुराल वालों से अच्‍छे संबंध बनाए रखना चाहती है। शुरुआत में उसके लिए यह सब काफी मुश्किल होता है, लेकिन कुछ तरीकों को अपनाने से रिश्‍तों को मजबूत करने में मदद मिलती है।
Published on

राज एक्सप्रेस। शादी से पहले हर लड़की नर्वस होती है। खासतौर से अपने ससुराल वालों के साथ रिश्‍तों को लेकर उसके मन में कई सवाल होते हैं। वह चाहती है कि उसके नए परिवार में न केवल सास ससुर से उसके रिलेशन अच्‍छे हों, बल्कि ननद और देवर से भी उसकी खूब बनें। यही वजह है कि अपने नए परिवार के सदस्‍यों के साथ अंडरस्टैंडिंग बनाने के लिए वह हर संभव कोशिश करती है। हां, ये बात अलग है कि कई बार लाख जतन के बाद भी सभी का दिल जीतने काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी किसी के परिवार की बहू बनने जा रही हैं, तो यहां दिए कुछ तरीके जरूर अपनाएं। इससे ससुराल वालों के साथ आपके रिश्‍ते को मजबूत बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

उन्‍हें अपना परिवार समझें

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो आपके लिए जरूरी है कि अपने नए परिवार को अपने परिवार की तरह मानें क्योंकि आप आगे का ज्‍यादातर जीवन उनके साथ बिताने जा रही हैं। फैमिली को साथ लेकर चलने से आपकी उनके साथ रिलेशनशिप काफी अच्‍छी हो जाती है। हालांकि बहुत से लोग अपने ससुराल वालों को पराया समझने की गलती करते हैं, इससे ससुराल में उनके रिश्‍ते खराब हो जाते हैं।

रिश्‍तों को समझना जरूरी

शादी के बाद नए घर में जाकर सबसे पहले रिश्‍तों को समझना जरूरी है। हो सकता है कि परिवार में कोई आपसे आपकी सास, ननद या जेठानी की बुराई करे। कही सुनी बातों पर विश्‍वास न करें। उनके प्रति यह छोटी सी गलतफहमी आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। हां, हो सकता है आपको सबके साथ एडजस्ट करने में समय लगे, लेकिन जैसे-जैसे आप रिश्‍तों को समझेंगी, वैसे वैसे सबके दिल में अपने लिए खास जगह बना लेंगी।

अहंकार न करें

जिस व्‍यक्ति में अहंकार होता है, उसके अपनों के साथ संबंध कभी अच्‍छे नहीं होते। यही संबंधों में खटास की मुख्‍य वजह बनती है। परिवार के नए सदस्‍य के रूप में अपनी शालीनता बनाए रखें और किसी भी बहस या लड़ाई झगड़े से दूर रहने की कोशिश करें। फिर देखिए अपने ससुराल वालों से आपकी बॉन्डिंग कितनी स्‍ट्रांग हो जाएगी।

कड़वे शब्‍द का इस्‍तेमाल न करें

रिश्‍तों में मधुरता लाने का सबसे बड़ा मंत्र होता है कि किसी से भी कड़वे शब्‍द न बोलें। आपके बोलने का तरीका ही आपको ससुराल में बेस्‍ट बहू का खिताब दिला सकता है। सबकी बातों को सुनें और उस पर अमल करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके देवर, आपकी ननद, सास, ससुर, जेठ जेठानी और यहां तक की बच्‍चों से आपके रिश्‍ते काफी अच्‍छे हो जाएंगे।

गिफ्ट दें

नई नई शादी के बाद परिवार वालों के प्रति प्‍यार और सम्मान दिखाने से रिश्‍तों में सुधार की संभावना बढ़ जाती है। चूंकि आप इस परिवार की नई बहू हैं, ऐसे में अपने बड़ों और छोटों को खास मौकों पर उपहार देकर उनके साथ अच्‍छे संबंधों की शुरुआत कर सकती हैं। उपहार, छोटा हो या बड़ा कोई मायने नहीं रखता, लेकिन आपकी सोच और प्‍यार रिश्‍तों को मजबूत बनाने का काम जरूर कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com