तलाक‍ के कितने दिन बाद दूसरी शादी कर सकते हैं भारतीय
तलाक‍ के कितने दिन बाद दूसरी शादी कर सकते हैं भारतीयRaj Express

तलाक‍ के कितने दिन बाद दूसरी शादी कर सकते हैं भारतीय

तलाक के बाद दूसरी शादी कब और किन स्थितियों में की जा सकती है। इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। यहां लॉ क्षेत्र से जुड़ी एक पीएचडी स्‍कॉलर ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भारतीय समाज की नजरों में तलाक खराब होता है।

  • तलाक के बाद दूसरी शादी के लिए 90 दिन इंतजार करना होता है।

  • कम उम्र में तलाक होने पर एक्‍स हसबैंड से शादी संभव है।

  • तलाक के बाद दोबारा शादी के लिए वक्‍त लेना जरूरी।

राज एक्सप्रेस। तलाक को भारतीय समाज में बुरी निगाह से देखा जाता है। ये दोनों पक्षों को ही गहरे जख्‍म देता है। यह एक ऐसा धब्‍बा है, जिसकी मौहर अगर एक बार लग जाए, तो व्‍यक्ति को जीवनभर कोई दोबारा नहीं अपनाना चाहता। हालांकि, अब समय बदल गया है, बावजूद इसके रूढ़िवादी सोच आज भी हमारे भारतीय समाज में जीवित है। इसलिए कोई भी खुद पर यह मौहर लगने नहीं देना चाहता। एक बार तलाक हुआ, तो एक दूसरे के प्रति आपके सभी अधिकार और जिम्मेदारियां खत्म हो जाती हैं और आप सिंगलहुड में वापस आ जाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि तलाक के बाद अगर कोई महिला या पुरुष प फिर से किसी को पसंद करने लगे हैं, तो क्‍या दोबारा शादी करने के बारे में सोच सकते हैं। कुछ स्‍टडीज बताती हैं कि किसी पर फिर से भरोसा करना और खुशहाल मैरिड लाइफ की कल्‍पना करना आसान नहीं है। लेकिन जीवन चलते रहना चाहिए, इसलिए शादी के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन कितने समय में, यह जानने के लिए हमने नई दिल्‍ली की गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ एड लीगल स्‍टडीज की पीएचडी स्‍कॉलर प्रज्ञा गुप्ता से बात की।

तलाक के बाद रीमैरिज के बारे में क्‍या कहता है भारतीय कानून

प्रज्ञा गुप्‍ता के मुताबिक हिंदू मैरिज एक्‍ट 1955 की धारा 15 के अनुसार, अगर कोई एक व्‍यक्ति तलाक के लिए अपील करता है, तो दोनों पक्षों को किसी अन्‍य व्‍यक्ति के साथ शादी के बंधन में बंधने या दोबारा शादी करने से पहले कम से कम 90 दिनों का इंतजार करना होगा।

डिक्री ऑफ डिवॉर्स

डिवोर्स की डिक्री के दिन दोनों पक्षों को अपील करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाता है। अगर इस टाइम पीरियड में कोई अपील नहीं की जाती, तो दिए गए टाइम पीरियड खत्‍म होने के बाद महिला या पुरुष तुरंत शादी कर सकता है।

इस कंडीशन में नहीं करना होगा इंतजार

अगर तलाक आपसी सहमति से हो, तो इस मामले में डिवोर्स के बाद रीमैरिज के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं है। इसका एक सीधा सा कारण यह है कि दोनों पक्षों की मर्जी के आधार पर तलाक दिया जा चुका है। इसलिए बाद में अपील का सवाल ही नहीं उठता। ऐसी स्थिति में तलाकशुदा पक्षों में से कोई भी तलाक दिए जाने के तुरंत बाद शादी कर सकता है।

क्या कोई महिला अपने पूर्व पति से दोबारा शादी कर सकती है

एक्‍स हसबैंड से दोबारा शादी करना वैसे तो मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा हो सकता है। ऐसा अक्‍सर उन कपल्‍स के साथ होता है जिन्होंने कम उम्र में शादी की थी और काफी समय पहले उनका तलाक हो चुका है।

हर चीज समय मांगती है। आपको उस समय का इंतजार करना होगा, जब आपके साथ सब कुछ सही हो। अगर पिछली शादी से आपको खराब अनुभव मिले हें, तो सुझाव दिया जाता है, कि दूसरी शादी के लिए जल्दबाजी न करें। इस वक्‍त व्‍यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से टूट जाता है। इसलिए खुद को इन चीजों से उभरने का थोड़ा समय जरूर चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com