लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप
लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिपRaj Express

लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में बढ़ रही है बहस, तो निपटने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप बहुत कॉमन है, लेकिन इसे निभाना आसान नहीं होता। छोटी-छोटी बातों पर होने वाली गलतफहमियां रिश्‍ते में लड़ाई का कारण बनती हैं। यहां बताया गया है कि इस स्थिति से कैसे बच सकते हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप को निभाना मुश्किल है।

  • इस रिश्‍ते में लड़ाई झगड़ों की गुंजाइश ज्‍यादा।

  • कभी भी मैसेज पर झगड़ा न करें।

  • पार्टनर की बात ध्‍यान से सुनें।

राज एक्सप्रेस। लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करना बहुत कठिन है। जो लोग पढ़ाई और नौकरी के चलते शहर से दूर या विदेश में रहते हैं, ए लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में रहना उनकी मजबूरी होती है। देखा जाए, तो किसी भी प्‍यार करने वाले के लिए यह किसी परीक्षा से कम नहीं है। इस रिश्‍ते में दो लोग एक दूसरे से बहुत दूर होते हैं, लेकिन सामान्‍य रिश्‍ते की तरह लड़ाई- झगड़ा, बहसबाजी का सामना इन्‍हें भी करना पड़ता है। क्‍योंकि ज्‍यादा गैप होने के कारण छोटी-छोटी बातों पर लडा़ई झगड़े की गुंजाइश बढ़ जाती है। आमतौर पर लव रिलेशनशिप में नोक-झोंक, लड़ाई झगड़ा चलता है, जिसे कुछ समय में आमने-सामने बैठकर या मिलकर सुलझा भी लिया जाता है। वहीं लंबी दूरी के रिश्‍तों में सुलह करना उतना ही चैलेंजिंग है। क्‍योंकि यहां दोनाें ही लोग एक दूसरे से दूर होते हैं, ऐसे में आपस में बैठकर एक दूसरे को अपने दिल का हाल बताना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए काफी धैर्य की जरूरत होती है, जो हर किसी में नहीं होता। अगर आप भी किसी लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़े या बहस का सामना कर रहे हैं, तो यहां इनसे निपटने के तरीके दिए गए हैं।

मैसेज पर झगड़ा न करें

मैसेज पर झगड़ा न करें। आमने सामने तो एकदूसरे के बात करने की टोन समझ आती है, लेकिन मैसेज पर सामने वाले को समझाना असंभव है कि आप क्‍या कहना चाह रहे हैं और आपका लहजा क्‍या है। इससे आपका झगड़ा कम होने के बजाय बढ़ सकता है और ज्‍यादा गलतफहमियां पैदा हो सकती है। अगर आपको लग रहा है कि मैसेज पर चीजें नहीं सुलझ रहीं, तो तुरंत कॉल या वीडियो कॉल करें। इससे आपको एक दूसरे के दृष्टिकोण को समझने में बहुत मदद मिलेगी।

डायरेक्‍ट कम्युनिकेशन करें

दूर रहते हुए दो लोगों के बीच कम्‍यूनिकेशन गैप संभव है। लेकिन इसे जितना कम कर लेंगे, उतना आपके लिए अच्‍छा है। फाेन या मैसेज पर एक दूसरे से बात करते हुए बातों को ज्‍यादा घुमाने की जरूरत नहीं है। पार्टनर को अपनी फीलिंग बताएं। लडाई के दौरान अगर आप उनकी किसी बात से हर्ट हुए हैं या आपने कुछ ऐसा कहा, जिसका आपको अफसोस है, तो सीधे संवाद करें।

विश्‍वास करें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने से आपके पार्टनर के लिए आपसे सॉरी कहना मुश्किल हो सकता है। कई बार आपको लग सकता है कि उसे कोई पछतावा नहीं है। कुल मिलाकर आप उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो उनकी माफी पर विश्वास करें और इस मामले को ज्‍यादा खींचने के बजाय वहीं खत्‍म कर दें।

ध्यान से सुनें

लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में आपको परफेक्‍ट लिसनर बनने की जरूरत है। आपको पहले ध्यान से सुनने की आदत डालनी होगी, ताकि यह स्‍पष्‍ट हो सके कि आप समझ रहे हैं कि दूसरा व्यक्ति क्या कहना चाह रहा है।

अगर आप अच्छी तरह से पार्टनर की बात सुन रहे हैं, तो यकीन मानिए कि यह स्किल आपको अपने जीवन और लव लाइफ में बहुत आगे तक ले जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com