भारत में संयुक्त परिवार का विशेष महत्व है।
संयुक्त परिवार में निजता की कमी महसूस करते हैं कपल्स।
पार्टनर को समय न देने से रिश्तों में बढ़ रहीं दूरियां।
रोमांस बनाए रखने के लिए पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना जरूरी।
राज एक्सप्रेस। भारत में सालों से जॉइंट फैमिली का ट्रेंड चला आ रहा है। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में लोग न्यूक्लियर फैमिली की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ज्वाइंट फैमिली में कई सारे लोगों के साथ रहना काफी अच्छा और सुखद अनुभव होता है। लेकिन जब एक लड़की शादी करके जांइट फैमिली में आती है, तो सभी रिश्ताें में तालमेल बिठाना चाहती है। सबसे दिल में अपने लिए खास जगह बनाने के चक्कर में, वही रिश्ता पीछे छूट जाता है, जिसकी वजह से ही उसे ये खूबसूरत रिश्ते मिले। जिम्मेदारी और कर्तव्यों का भार उन पर इतना ज्यादा होता है, कि वह चाहकर भी घर के कामों से मुक्त नहीं हो पातीं। ऐसे में पति-पत्नी के रिश्ते के बीच रोमांस कम होने लगता है। अगर आप भी ज्वाइंट फैमिली में रहते हुए अपनी लाइफ को रोमांटिक बनाना चाहती हैं,तो यहां बताए गए तरीकों पर नजर डालें।
ज्वॉइंट फैमिली में घर की बहू पर पारिवारिक जिम्मेदारियां इतनी होती हैं, कि वो अपने लिए समय नहीं निकाल पाती । उनका पूरा दिन घर के हर सदस्य के की फरमाइश को पूरा करने में निकल जाता है । मगर ध्यान रखें कि अगर खुद के लिए समय नहीं निकाला जाए, तो कुछ दिनों में आप बस एक रोबोट बनकर रह जाएंगी। आप इतना थक जाएंगी कि आपको रोमांस करने की इच्छा भी नहीं होगी। संयुक्त परिवार के रिश्तों के जाल में फंसते हुए भी आंतरिक और मानसिक शांति ढूंढना बेहद जरूरी है। दिनभर में ऐसा कुछ समय जरूर निकालें, जब आप और आपका पार्टनर प्राइवेट मोमेंट शेयर कर सकें।
संयुक्त परिवार में रोमांस को जीवित रखना असंभव सा लगता है। लेकिन रोमांटिक होना या न होना पूरी तरह आप पर निर्भर है। अगर आप अपनी शादी में पहले जैसा रोमांस चाहती हैं, तो कोई आपको रोक नहीं सकता। बस आपको उन सभी चीज़ों के बारे में सोचना है, जो आपके जीवनसाथी को पसंद हैं। चाहे तो आप उनके लिए कोई स्पेशल डिश बना सकती हैं या फिर उनके मूड को फ्रेश करने के लिए बेडरूम डेकोरेट कर सकती हैं। इसके अलावा आप पति के साथ बैठकर मूवी देख सकती हैं। हफ्ते में कम से कम एक बार ऐसा करने से आपके बीच रोमांस कभी खत्म नहीं होगा।
हफ्ते में एक दिन ऐसा चुनें , जब आप दोनों पर किसी काम का बोझ न हो। अपने साथी के साथ एक वीकेंड पर जाना शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर फिर से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। आप उनके किसी रिसॉर्ट या हिल स्टेशन पर जा सकती हैं, जो आपके शहर के करीब हो और जहां आप रिलेक्स कर सकें। सबसे जरूरी बात इस दौरान अपने परिवार को अपने साथ जाने के लिए इनवाइट न करने या अपने बच्चों को छोड़कर आने के लिए दोषी महसूस न करें। आखिरकार, आप शादीशुदा हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ अकेले कुछ समय बिताना जरूरी है।
संयुक्त परिवारों में कोई भी उत्सव या त्योहार बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता हे। ये वो दिन होते हैं, जब शादी के बाद आप परिवार के सभी सदस्यों के साथ तालमेल बिठाना सीखती हैं। पर देखा जाए, तो यह अपने साथी के साथ रोमांटिक होने का सबसे अच्छा समय भी है। अगर आपको अन्य दिनों में एकदूसरे के लिए वक्त नहीं मिलता, तो आपको इन सेलिब्रेशन का फायदा उठाना चाहिए। आप अपने साथी को रोमांटिक अंदाज में त्योहार की शुभकामनाएं दें एक-दूसरे की के आउटफिट की तारीफ करें।
जब कपल्स एक साथ समय बिताना चाहते हैं, तो कभी-कभी उन्हें समझ नहीं आता कि बात कहां से शुरू करें। ऐसे में क्यों न आपके अपने संयुक्त परिवार से इसकी शुरुआत की जाए। आप जानती हैं कि आपका परिवार आपके जीवनसाथी के सबसे ज्यादा करीब है। ऐसे में आप उनसे अपने जीवनसाथी की शरारतों के बारे में मजेदार कहानी किस्से सुन सकती हैं। ऐसी कहानियां सुनते समय नजरें मिलाना बहुत रोमांटिक होता है। इससे सबके बीच रहते हुए भी आप दोनों के बीच रोमांस में कहीं कोई कमी नहीं आएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।