इन कारणों को जानने के बाद, आपको शादी न करने के फैसले पर कभी नहीं होगा पछतावा

कई बार सिंगल लोगाें को शादी न करने पर बड़ा अफसोस होता है। अगर आप भी उन्‍हीं लोगों में से हैं, तो ऐसा मत सोचिए। हम यहां ऐसे कई कारण बता रहे हैं, जिसके बाद आप कहेंगे अच्‍छा किया, शादी नहीं की।
ये हैं वो कारण, जो बताते हैं कि शादी न करना बिल्‍कुल ठीक है
ये हैं वो कारण, जो बताते हैं कि शादी न करना बिल्‍कुल ठीक हैSyed Dabeer Hussain - RE
Guest Author:
Published on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • माता-पिता के लिए बच्‍चे की शादी खुशी की वजह।

  • सिंगल रहना पर्सनल डिसीजन है।

  • सिंगल रहना, बाद में तलाक लेने से अच्‍छा है।

  • फैमिली का इंटरफेरेंस कपल्‍स के बीच झगड़े की वजह।

राज एक्सप्रेस। क्‍या आप जानते हैं इंडियन पैरेंट्स सबसे ज्‍यादा खुश कब होते हैं। अपने बच्‍चों की शादी को लेकर। जी हां, इनकी शादी बच्‍चे के आईआईटी पास करने से भी ज्‍यादा इन्‍हें खुशी देती है। आप 20 साल के हुए नहीं, कि आस पड़ोसी, नाते रिश्‍तेदार मैच मेकिंग का काम पकड़ लेते हैं। आज भी हमारे समाज में शादी जीवन का आखिरी लक्ष्‍य माना जाता है। सामाजिक दबाव के चलते कई लोग शादी कर लेते हैं। खैर, अब समय थोड़ा बदल गया है। अब बच्‍चे शादी करने के लिए मना कर देते हैं। अच्‍छी बात यह है कि पैरेंट्स भी उन पर प्रेशर नहीं बनाते यह कहकर कि “इनकी जिन्‍दगी है, ये जानें कैसे जीना है”। बहुत बढ़िया है। अब आप जब तक चाहें, अकेले रह सकते हैं और बिना साथी के भी खूबसूरत जीवन बिता सकते हैं। वैसे आप शादी क्‍यों नहीं करना चाहते, जाहिर है इसके बहुत सारे कारण हैं। तो चलिए आज हम आपको वो कारण बता रहे हैं, जिसके बाद आपको अपने शादी न करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा।

हमने शादी करने के लिए जन्‍म नहीं लिया है

वास्‍तव में शादी इतनी जरूरत नहीं है, जितना कि भारतीय समाज ने इसे बना दिया है। आप सिंगल रहकर भी अपनी लाइफ आराम से काट सकते हैं। इसलिए अगर आपको शादी नापसंद है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

तलाक से तो अच्‍छा है सिंगल हैं

जरूरी नहीं कि शादी के बाद हर रिश्‍ता समय की कसौटी पर खरा उतरे। जब ऐसा नहीं होता,तो दो लोगों के बीच तलाक हो जाता है। सैपरेशन कितना मुश्किल है, हम सभी जानते हैं। कानूनी झंझटों में पड़ने से अच्छा है कि इनकी शुरुआत ही न करें।

किसी के लिए खुद को क्‍यों बदलना है

शादी के बंधन में न बंधने की इच्‍छा एकदम सामान्‍य है। अपनी शर्तों पर जीवन जीने से ज्‍यादा संतुष्टिदायक कुछ भी नहीं है । आपको किसी के लिए खुद को बदलने की जरूरत क्‍यों पड़नी चाहिए।

जब चाहें, तब तक डेटिंग कर सकते हैं

एक औसत भारतीय 70 साल तक जीवित रहता है। 25 साल की उम्र में उसकी शादी हो जाती है। उसे अपने जीवन के 70 वर्षों में से कुछ समय मिलता है जब वह अपनी पसंद का पार्टनर ढूंढ सकता है। जरूरी नहीं कि सभी को उस उम्र में कोई परफेक्‍ट पार्टनर मिल जाए। यह कोशिश करने से पहले ही उसकी शादी हो जाती है। प्यार में पड़ने की कोई उम्र नहीं होती। हम तब तक डेटिंग क्यों नहीं कर सकते, जब तक हमें वास्तव में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल जाता, जिसके साथ हम वास्‍तव में घर बसाना चाहते हैं।

बंधन अखरता है

कुछ लोग सुखी 'विवाहित' जीवन चाहते हैं, वहीं कुछ की प्राथमिकताएं अलग होती हैं। हममें से कुछ लोग जीवन भर स्वतंत्र रहना चाहते हैं, उन्‍हें किसी का बंधन अच्‍छा नहीं लगता, वे अकेले रहना चाहते हैं, जो पसंद करते हैं वही करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए शादी न करने का फैसला बिल्कुल ठीक है। उन्‍हें इसका अफसोस नहीं होना चाहिए।

किसी और को देखकर शादी क्‍यों करना

हम अपने आसपास हर किसी को शादी करते हुए देखकर बड़े होते हैं। यह मान लेते हैं कि इस अवस्‍था से हर किसी को गुजरना ही पड़ता है। लेकिन सिर्फ इसलिए शादी करने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि हर कोई ऐसा कर रहा है। अगर आप शादी नहीं करना चाहते, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

इन-लॉज का इंटरफेरेंस झगड़े की वजह

भारत में एक व्‍यक्ति अपने साथी से शादी नहीं करता, बल्कि पूरे परिवार से उसकी शादी होती है। देखा जाए, तो मैरिड कपल के बीच लड़ाई झगड़े की वजह ही वह परिवार होता है। कोई भी इस रिश्‍ते में इतनी सारी टेंशन नहीं चाहता। एक रिश्ता तब तक हमेशा खुशहाल रहता है, जब तक इसमें कोई तीसरा शामिल न हो और अफसोस की बात है कि शादी ब्‍याह में यह संभव नहीं है। इसलिए अगर आप लाइफ में इतना स्‍ट्रेस नहीं चाहते, तो शादी न करने का डिसीजन एकदम बेस्ट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com