Happy Promise Day : आज Valentine’s Week का पांचवा दिन मतलब Promise Day है। यह हर साल 11 फरवरी को ही सेलिब्रेट किया जाता है। हिंदी भाषा में समझे तो Promise का मतलब होता है, "वादा" वैसे तो दो लोगों को एक दूसरे से कोई Promise करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन कहा जाता है कि इस दिन किए गए प्रॉमिस से रिलेशन और ज्यादा स्ट्रांग होता है।
कैसे मनाएं Promise Day :
आज के दिन लोग एक दूसरे को Promise करके मनाते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पार्टनर से Promise करना तो चाहते हैं, लेकिन उसके लिए किसी विशेष दिन की तलाश में रहते हैं। आज का दिन विशेष तौर पर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है। जरूरी नहीं है कि, आज का दिन Lovers के लिए ही हो या वही एक दूसरे को Promise करें। इनके अलावा भी पति-पत्नी आपस में, बच्चे अपने माता-पिता से, भाई बहन आपस में या आप अपने दोस्त को भी Promise कर सकते हो। हम ऐसा कह सकते हैं कि आज के दिन किये Promise का महत्व आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होता है। अगर आपको भी आपका वेलेटांइन मिल गया है, और आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें इस Promise Day पर एक Promise जरूर करें।
कैसे करें प्रॉमिस:
आप Promise डे के दिन ग्रीटिंग्स कार्ड (लिखकर) के द्वारा भी Promise कर सकते हैं।
आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ कर हमेशा-हमेशा उनका साथ देने का Promise कर सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को रिंग पहनाकर लाइफ टाइम साथ रहने का Promise कर सकते हैं।
आप प्रॉमिस करने के लिए गिफ्ट के टूर पर Rose, गिफ्ट्स या अन्य किसी गिफ्ट का सहारा भी ले सकते हो।
वैसे तो किसी भी रिश्ते को मजबूती ही विश्वास और प्यार से मिलती है। जिससे कोई भी रिश्ता प्रॉमिस का मोहताज नहीं रहता, लेकिन यह दिन ऐसा होता है, जब आप अपने पार्टनर से एक छोटे से प्रॉमिस के जरिये अपने मन की बात मनवा सकते हो। इतना ही नहीं आप उस एक प्रॉमिस से अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हो।
Promise Day के लिए स्पेशल शायरी:
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे, ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।
यह वादा है हमारा, न छोड़ेंगे साथ तुम्हारा। जो गए तुम हमको छोड़ कर ले आएँगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।