इंसान ही नहीं पेट्स को भी होती है पोषक तत्वों की कमी, जानें इसके 5 संकेत
हाइलाइट्स :
इंसानों की तरह पेट्स भी होते हैं पोषक तत्वों की कमी के शिकार।
पेट्स में पाेषक तत्व की कमी के लक्षण जानना मुश्किल।
खुजली कुत्तों में न्यूट्रिशन डेफिशियेंसी का लक्षण।
पालतू सुस्त हो जाए, तो मतलब नहीं मिल रहा भरपूर पोषण।
राज एक्सप्रेस। मानव शरीर को स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है। लेकिन खराब होती लाइफस्टाइल के कारण हमें भरपूर पोषक नहीं मिल पाता। जिससे हम कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। लेकिन स्वस्थ खाना केवल इंसान के लिए ही नहीं बल्कि हमारे पेट्स के लिए भी जरूरी है। पेट को स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए कार्बोहाइड्रेट, फैट, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है। हालांकि, पेट्स के साथ यह जानना काफी मुश्किल हो जाता है कि उन्हें सही पोषण मिल रहा है या नहीं। ऐसे में पेट्स में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण जानना बहुत जरूरी है। यहां कुछ तरीके बताए गए हैं, जो आपको आगाह करेंगे कि आपका पेट न्यूट्रिशन डेफिशियेंसी से जूझ रहा है।
खुजली होना
त्वचा आपके पेट्स के शरीर का सबसे जरूरी अंग है। जब वह दिनभर खुजली और स्क्रैच कर रहा है, तो यह संकेत है कि उसके आहार में कुछ कमी है। कम पोषक तत्व वाले अनाज, कार्बोहाइड्रेट और फैट फूड आपके पालतू जानवर के आहार में पोषक तत्वों की कमी कर सकता है। आपके पालतू जानवर की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सही पोषण की जरूरत होती है। न्यूट्रिशन सप्लीमेंट के तौर पर आप उसे ओमेगा फैटी एसिड, जिंक और एंजाइम जैसी चीजें दे सकते हैं।
पंजा चाटना
लगातार पंजा चाटना इस बात की ओर इशारा करता है, कि आपका पेट पोषक तत्व की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में आप उसे हाई कार्बोहाइड्रेट से भरपूर डाइट दे सकते हैं । होल फूड सप्लीमेंट के साथ मीट बेस्ड फूड खिलाने से उसका पाचन तंत्र ठीक हो सकता है।
बाल झड़ना
आपके पालतू जानवर के बाल झड़ना सामान्य बात नहीं है। आमतौर पर साल में दो बार ही पेट्स के बाल झड़ने चाहिए। अगर आपके पेट्स के बाल हर समय झड़ने लगे हैं, तो इसका मतलब है कि वह न्यूट्रिशन डेफिशियेंसी का शिकार है।
सुस्ती
हमारे पेट एक्टिव रहते हुए ही अच्छे लगते हैं। अगर अचानक से आपको उसमें सुस्ती दिखने लगे, तो समझ लीजिए कि आपके प्यारे दोस्त को सही पोषण नहीं मिल रहा है। कुअवशोषण अक्सर आपके पालतू जानवर के पाचन तंत्र के ठीक से काम न करने या गलत खाद्य पदार्थ खिलाने का नतीजा होता है। ऐसे में प्रीबायोटिक और माइक्रोबियल की आपूर्ति पाचन में मदद कर सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।