आपके घर में भी आती है पालतू जानवरों की गंध, तो इन तरीकाें से करें दूर
हाइलाइट्स :
जहां से गंध आती है, उन चीजों को साफ करें।
गंध से छुटकारा पाने के लिए खिड़कियां खुली रखें।
डॉग्स के हाइजीन और ग्रूमिंग का ध्यान रखें।
घरेलू उपाय अपनाएं।
राज एक्सप्रेस। हम सभी को घर में पालतू जानवर पसंद है। ये न केवल हमारे घर का ख्याल रखते हैं, बल्कि कई लोगों के अकेलेपन के साथी भी हैं। इनकी मौजूदगी से घर में सबका खूब मन लगा रहता है। कई लोग पालतू जानवरों के साथ अपना सोफा, बेड, काउच यहां तक की कंबल भी शेयर कर लेते हैं। पेट लवर्स को ध्यान रखना चाहिए कि ये हमारे अच्छे दोस्त हो सकते हैं, लेकिन इंसान नहीं हैं। ये जगह-जगह पेशाब करते हैं, जिसकी गंध पूरे घर में फैलती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर इनकी साफ सफाई पर ध्यान न दिया जाए, तो गंध पूरे घर में फैल जाती है।जो न केवल आपको बल्कि घर आने वाले किसी भी व्यक्ति का मूड ऑफ कर सकती है। अगर आप भी पालतू जानवर की स्मेल से परेशान हैं, तो यहां घर को ताज़ा और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं।
नियमित रूप से नहलाएं
पालतू जानवर को नियमित रूप से नहलाना जरूरी होता है। बात अगर डॉग्स की करें, तो इन्हें 7-10 दिनों में नहला सकते हैं। इससे उनके शरीर से बदबू नहीं आती और न ही वे घर में बदबू फैलाते हैं। अगर ये नहीं नहाते, तो गंध को दूर करने के लिए ड्राई शैंपू स्प्रे जैसे का यूज करें। ये दुर्गंध को दूर करने के साथ आपके पालतू जानवर के कोट की महक को ताज़ा रख सकते हैं।
पैर धोएं और बालों को ब्रश करें
पालतू जानवर यानी डॉग्स जब बाहर से टहलकर आएं, तो हमेशा इनके पैर धोने चाहिए। इसके अलावा इनके बालों को रेगुलर ब्रश और ट्रिम करते रहना भी जरूरी है।
वैक्यूमिंग करें
उन सभी जगहों को वैक्यूम क्लीन करें, जहां वे सबसे ज्यादा समय बिताते हैं। जैसे बिस्तर, फर्नीचर, फर्श, कुशन, गलीचे और चटाई पर। वैक्यूमिंग पालतू जानवरों की रूसी और बाल हटाकर कुत्ते की अप्रिय गंध को दूर करता है।
खिड़कियां खुली रखें
घर में पालतू जानवर के सामान और खाने-पीने की स्मेल बहुत बुरी आती है। आपके घर में ऐसा होता है, तो खिड़कियां खुली रखें। ताकि हवा का संचार होता रहे। आप चाहें तो हेपा फिल्टर की मदद से घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा छिड़कें
अपने कमरों की कालीनों पर बेकिंग सोडा छिड़कें। बता दें कि बेकिंग सोडा एक ड्राई डिओडराइजर है। इसे लगाने के बाद वैक्यूम का उपयोग करके आसानी से साफ किया जा सकता है।
सिरके का उपयोग करें
घर में अगर पेट है, तो उसकी बदबू आपके कपड़ाें से भी आती है। ऐसे में कपड़े धोते वक्त इसमें वाइट विनेगर मिला लें। यह दाग और गंध को दूर करता है। आप चाहें, तो एक स्प्रे बोतल में 1 भाग सिरका और 3 भाग पानी मिलाएं। अब दागों पर इसे छिड़कें। दाग साफ होने के साथ गंदी स्मेल भी दूर भाग जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।