डॉग की डेंटल केयर भी जरूरी, इन टिप्‍स से बनाएं दांतों को हेल्‍दी

आपके घर में डॉग है, तो उसकी फिजिकल हेल्‍थ के साथ ही ओरल हाइजीन का भी ख्‍याल रखना जरूरी है। यहां बताए गए टिप्‍स की मदद से आप अपने डॉग की ओरल हेल्‍थ को बनाए रख सकते हैं।
डॉग की डेंटल केयर भी जरूरी, इन टिप्‍स से बनाएं दांतों को हेल्‍दी
डॉग की डेंटल केयर भी जरूरी, इन टिप्‍स से बनाएं दांतों को हेल्‍दीRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • कुत्‍ते के दांतों का भी रखना चाहिए ख्‍याल।

  • पेरियोडोंटल बीमारी से ग्रस्‍त होते हैं कुत्‍ते।

  • कैनाइन टूथपेस्‍ट से ब्रश कराएं।

  • फूड में डेंटल पाउडर मिलाएं।

राज एक्सप्रेस। हम इंसानों की तरह कुत्‍तों की भी डेंटल हेल्‍थ का उसके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य से गहरा संबंध होता है। कुत्‍तों में पेरियोडोंटल और दांतों की सड़न आम समस्या हैं। ये बीमारियां पालतू जानवर के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती हैं। क्योंकि पेरियोडोंटल एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बैक्टीरिया कुत्ते के शरीर में फैलता है। इसलिए अपने पालतू जानवर के मुंह को स्वस्थ रखने के लिए रेगुलर डेंटल चेकअप और ट्रीटमेंट कराना जरूरी है। बता दें कि कुत्‍ते की ओरल हेल्‍थ उसके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करती है। इसलिए ध्यान देना जरूरी है कि कुत्ते के दांत और मसूड़े साफ और स्‍वस्‍थ रहें। यहां बताया गया है कि कुत्‍ते की दांतों की देखभाल कैसे करें।

कुत्ते के दांतों को कैनाइन टूथपेस्ट से ब्रश करें

कुत्‍ते को कैनाइन टूथपेस्‍ट से ब्रश कराएं। क्‍याेंकि ये काफी हद तक उनके टेस्ट बड के अनुरूप होता है। चिकन, बीफ और पीनट बटर इसके पॉपुलर फ्लेवर्स हैं। मगर आपके कुत्ते को इनमें से किसी भी फूड से एलर्जी है, तो टूथपेस्ट का फ्लेवर चुनते समय सावधानी बरतना जरूरी है।

फूड में डेंटल पाउडर मिलाएं

आप अपने पेट के फूड में डेंटल पाउडर मिला सकते हैं। इसमें एक प्रोबायोटिक होता है जो आपके कुत्ते के मुंह में स्वस्थ बैक्टीरिया को बढ़ावा देने में मदद करता है और साथ ही प्लाक बनाने वाले बैक्टीरिया को मारता भी है। यह आपके कुत्ते की सांसों को ताज़ा रखता है और उसके दांतों पर टार्टर और प्लाक को बनने से रोकता है।

डेंटल फूड के बारे में पता करें

पेरियोडोंटल बीमारी से ग्रस्त डॉग्‍स के लिए कंपनीज प्रिस्क्रिप्शन डेंटल फूड बनाती हैं। यह डेंटल रोग को कम करने में मददगार साबित हुआ है। जैसे ही आपका कुत्ता भोजन चबाता है, किबल उनके दांतों की सतह को साफ करता है और ऐसा करने से टार्टर का बनना कम हो जाता है।

डॉग को डेंटल क्‍लीनिंग के लिए लेकर जाएं

हमारे दांतों की तरह कुत्ते के दांतों पर भी समय के साथ टार्टर जमा हो जाता है। जिस तरह हम अपने दांतों को ब्रश करते हैं, फिर भी हमें टूथ क्‍लीनिंग के लिए जाना पड़ता है, यही बात कुत्तों के लिए भी लागू होती है। जब आपके कुत्ते के मुंह में टार्टर और मसूड़ों में सूजन हो, तो डॉक्‍टर डेंटल प्रोफिलैक्सिस के लिए कह सकता है।

डेंटल वॉटर एडिटिव आजमाएं

कुत्तों के लिए कई अलग-अलग वॉटर एडिटिव्स उपलब्ध हैं। ये ओरल सॉल्‍यूशन टेस्‍टलेस होते हैं। बोतल पर दिए निर्देशों के आधार पर, आप रोजाना अपने कुत्ते के पानी के कटोरे में एक निश्चित मात्रा में पानी मिला सकते हैं। इससे कुत्ते की सांसों को ताज़ा करने में मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com