अपने डॉग के लिए घर पर ऐसे बना सकते हैं होममेड शैंपू, ट्राई करें ये 6 रेसिपीज

डॉग्‍स के लिए बाजार में मिलने वाले शैंपू में अच्‍छी मात्रा में केमिकल होता है। जिससे इनकी नाजुक स्किन पर जलन पैदा होती है। यहां होममेड शैंपू बनाने के तरीके बताए हैं, जो आपके पेट के लिए अच्‍छे रहेंगे।
अपने डॉग के लिए घर पर ऐसे बना सकते हैं होममेड शैंपू
अपने डॉग के लिए घर पर ऐसे बना सकते हैं होममेड शैंपूRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • कुत्‍तों की भी स्‍पेशल केयर जरूरी।

  • होममेड शैंपू हैं फायदेमंद।

  • केमिकल वाले शैंपू स्किन के लिए नुकसानदायक।

  • घर पर बनाएं ओटमील डॉग शैंपू।

राज एक्सप्रेस। क्‍या आपके घर में भी डॉग है। अगर हां, तो उसकी देखभाल करना आपकी जिम्‍मेदारी है। उन्‍हें भी उतनी बार साफ करने की जरूरत होती है, जितनी बार हम खुद को साफ करते हैं। इससे घर में गंदगी नहीं फैलेगी और इंफेक्‍शन का खतरा भी कम होता है। डॉग्‍स के लिए मार्केट में अलग से पेट शैंपू उपलब्‍ध होते हैं। लेकिन शैंपू में इस्‍तेमाल होने वाले केमिकल आपके प्‍यारे डॉग की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में होममेड शैम्पू आपके डॉग को साफ करने और अच्‍छी महक देने का शानदार तरीका है। यहां कुछ ऐसे होममेड डॉग शैंपू के बारे में बताया गया है, जिससे डॉग की त्‍वचा सॉफ्ट और इंफेक्‍शन फ्री रहेगी। तो आइए जानते हैं होममेड डॉग शैंपू की रेसिपीज।

ओटमील डॉग शैंपू

अगर आपके कुत्‍ते को खुजली हो गई है, तो ओटमील शैंपू घर में बना सकते हैं।

सामग्री :

  • एक कप- सादा दलिया

  • बेकिंग सोडा

  • 1/4 कप- गर्म पानी

कैसे बनाएं

ओटमील डॉग शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर का उपयोग करके दलिया को बारीक पीस लें। फिर इसमें बेकिंग सोडा और गर्म पानी के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। अब अपने कुत्ते के कोट को अच्छी तरह से गीला करें और इस मिश्रण से उनके फर पर मालिश करें। जब तक सारा शैम्पू निकल न जाए तब तक पानी से अच्छी तरह धो लें। कुत्‍ते की स्किन शाइन करने लगेगी और किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

कोकोनट लैवेंडर डॉग शैंपू

कत्‍ते की रूखी त्‍वचा के लिए कोकोनट लैवेंडर शैंपू अच्‍छा विकल्प है।

सामग्री :

  • एक कप- बिना खुशबू वाला लिक्विड सोप

  • पिघला हुआ- नारियल तेल

  • पानी के साथ-साथ लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें

कैसे बनाएं

यहां बताई गई सभी सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स होने तक मिला लें। अब अपने कुत्ते के कोट को गीला करें और धीरे से झाग बनाते हुए कोकोनट लैवेंडर शैम्पू लगाएं। अपने कुत्ते के कोट को पानी से तब तक अच्छी तरह धोएं जब तक कि सारा शैम्पू न निकल जाए।

एलोवेरा हनी शैंपू

एलोवरा शैंपू कुत्‍ते के बालों पर सबसे अच्‍छा काम करता है। यह न केवल बालों को पोषण देता है,बल्कि उन्‍हें कंडीशन भी करता है।

सामग्री

  • एक कप- लिक्विड कैस्टाइल साबुन,

  • 1/4 कप- एलोवेरा जेल,

  • एक बड़ा चम्मच- कच्चा शहद और

  • 1 कप- पानी

कैसे बनाएं

एक मिक्सिंग बाउल में, सामग्री को अच्छे से मिला लें। अपने कुत्ते के कोट को गीला करें और शैम्पू लगाएं। धीरे-धीरे इसे झाग में बदल दें। अपने कुत्ते के कोट को पानी से अच्छी तरह धो लें।

नीम शैम्पू

नीम एक नेचुरल एंटी फंगल एजेंट है। यह शैम्पू रूसी के खिलाफ बढ़िया काम करता है।

सामग्री

  • पानी के साथ एक कप- बिना खुशबू वाला लिक्विड कैस्टाइल साबुन

  • 1/4 कप- नीम का तेल

  • 10 बूंद- यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल

कैसे बनाएं

सबसे पहले एक कटोरे में लिक्विड कैस्टाइल साबुन, नीम का तेल और यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब इस होममेड शैंपू को कुत्ते के कोट पर लगाएं। ध्‍यान रखें कि पिस्सू से ग्रस्त क्षेत्रों पर इसे अच्‍छी तरह से लगाएं। अच्छी तरह से धोने से पहले शैम्पू को कुछ मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धोएं।

एलोवेरा जेल शैंपू

अगर आपके कुत्‍ते की त्‍वचा सूखी और बेजान है, तो आप एलोवेरा जेल शैंपू तैयार कर सकते हैं।

सामग्री

  • 1 क्वाटर- पानी

  • 1 कप- बेबी शैम्पू

  • 1 कप- सफेद या सेब साइडर सिरका

  • 1/3 कप- ग्लिसरीन

  • 2 बड़े चम्मच- एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं

यहां बताई गई सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। तब तक चलाते रहें, जब तक की गाढ़ा पेस्‍ट न बन जाए। अब इसे अपने कुत्‍ते के कोट पर लगाएं और कुछ देर तक लगा रहने दें। अब कुत्‍ते के कोट को पानी से अच्‍छी तरह से धो लें।

रोज़मेरी डॉग शैम्पू

रोज़मेरी डॉग शैम्पू कुत्ते के कोट को चमकदार और नमीयुक्त रखता है।

सामग्री

3 कप- पानी

2 चम्‍मच- ताजी मेंहदी

1-3 चम्मच- नारियल का तेल

1/2 कप- कैस्टाइल साबुन

3-4 बूंदें- लैवेंडर ऑयल

कैसे बनाएं

एक छोटे बर्तन में पानी और मेहंदी को उबाल लें, फिर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। थोड़ा ठंडा होने पर, रोजमेरी को छानकर मेसन जार या एयरटाइट कंटेनर में डालें। नारियल के तेल को मेंहदी के पानी के साथ मिलाएं और अगर चाहें तो कैस्टिले साबुन और असेंशियल ऑयल मिला सकते हैं। कुत्ते की पीठ पर शैम्पू डालें और झाग बनाने के लिए रगड़ें। अच्छी तरह से धोएं और बचे हुए शैम्पू को 3 से 4 सप्ताह के लिए सीलपैक कंटेनर में रखें।

बरतें सावधानी

  • नए शैम्पू का उपयोग करने से पहले डॉग की स्किन की जांच करें।

  • अगर आपके कुत्‍ते को त्‍वचा संबंधी कोई परेशानी है, तो होममेड शैंपूका इस्‍तेमाल करने से पहले डॉक्‍टर से बात करें।

  • डॉग को किसी तरह की एलर्जी न हो, इसके लिए एक पैच टेस्‍ट करके देखना चाहिए।

  • शैंपू को कुत्‍ते की आंख और कान के आसपास लगाते वक्‍त सतर्क रहना चाहिए।

  • होममेड शैंपू बनाने के लिए लॉन्ड्री डिटर्जेंट का यूज न करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com