Year Ender: 2023 में इन सेलिब्रिटी पैरेंट्स ने दी अनोखी पैरेंटिंग टिप्स, जानकर आप भी तुरंत करेंगे फॉलो
हाइलाइट्स :
सफल इंसान बनाने के लिए बच्चों की अच्छी परवरिश जरूरी।
बच्चाें के सवाल को टालें नहीं, जवाब दें।
बच्चाें के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करें पैरेंट्स।
हर माता-पिता लें बच्चों की लाइफ में इंटरेस्ट।
राज एक्सप्रेस। पैरेंटिंग शब्द सुनने में जितना सिंपल है, असल में ये इतनी आसान नहीं है। हर माता-पिता अपने बच्चे को दुनिया का स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा बनाना चाहते हैं। पर क्या सभी ऐसा कर पाते हैं। बिल्कुल नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी के पैरेंटिंग का तरीका अलग है। कोई डांट डपटकर बच्चे को स्टडी के लिए फोर्स करता है, तो कोई स्ट्रिक्ट पैंरेंटिंग का नियम अपनाता है। वहीं कुछ पेरेंट्स तो ऐसे होते हैं, जिन्हें बच्चे की लाइफ में क्या चल रहा है, पता ही नहीं, लेकिन चाहते हैं कि बच्चा सक्सेस हासिल करे। साल गुजरने वाला है। तो क्याें न हम सभी एक दूसरे से कुछ सबक लें। ताकि बच्चे का जीवन संवर जाए। साल 2023 में कुछ सेलिब्रिटी पैरेंट्स ने पैरेंटिंग को लेकर ऐसी मिसाल पेश की, कि सुनकर कि दिल गदगद हो जाए। आज हम आपको इन्हीं की बताई गई पैरेंटिग टिप्स को आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यकीनन आप इसे समझेंगे और आने वाले साल में इस पर अमल भी करेंगे। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये बातें, जिससे दुनियाभर के पेरेंट्स इंप्रेस हो गए हैं।
बच्चे के सवालों को टालें नहीं, जवाब दें
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने पैरेंटिंग के बारे में, खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी ने वो संघर्ष नहीं देखा है, जो पिछली पीढ़ियों को वहां तक पहुंचने के लिए करना पड़ा था। यह जनरेशन मॉडर्न युग में पैदा हुई हैं। इसलिए आज के बच्चों के सभी सवालों का समाधान करना और उनका उत्तर देना बेहतर होता है।
बच्चे को आजादी दें
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन अपनी बेटी को भारतीय संस्कार देने से पीछे नहीं हटती। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनने की आजादी देती हैा। उनके अनुसार, बच्चे को किसी बात के लिए ना न कहें, बल्कि उसे समझाएं और उसे समझने में मदद करें। यह एक ऐसा मंत्र है जो मजबूत बंधन बनाए रखते हुए स्वतंत्रता को बढ़ावा देता है।
बच्चे की मेंटल हेल्थ की रक्षा करें
Xiaomi के पूर्व कार्यकारी, मनु कुमार जैन ने बच्चों में ज्यादा स्मार्टफोन के उपयोग के खतरों पर प्रकाश डाला। वह कहते हैं कि स्मार्टफोन बच्चों की मेंटल हेल्थ खराब कर रहे हैं। ऐसे में यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि बच्चाें के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
बच्चों को वापस लौटाना सिखाएं
हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल जॉन लीजेंड और क्रिसी टेगेन अपने बच्चों को वापस देने का महत्व सिखाते हैं। अपने बच्चाें को वापस लौटाने का महत्व सिखाने के लिए उन्हाेंने खुद चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रहे परिवारों के साथ समय बिताया। वह इस एक्टिविटी के जरिए बच्चों में कृतज्ञता और सहानुभूति की भावना पैदा करना चाहते हैं। हर पैरेंट को अपने बच्चे को गिविंग बैक का मतलब समझाना चाहिए।
बच्चों को स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक करें
टीवी एक्टर्स गुरमीत और देबिना ने कुछ दिनाें पहले अपनी बेटी को सफाई अभियान में शामिल किया था। इस बारे में गुरमीत ने कहा था- कि आज के बच्चों को पर्यावरण जागरूकता के बारे में पढ़ाया नहीं जाता , लेकिन हमें स्वयं बच्चाें को स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक करना चाहिए। इससे अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी का अहसास होगा।
बच्चों की लाइफ में दिलचस्पी लें
हॉलीवुड के पॉपुलर कपल एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली, चार बच्चों के माता-पिता हैं। वे सेल्फ अवेयरनेस पर ध्यान देते हैं। उनकी सलाह है कि बच्चों के साथ खुली बातचीत होनी चाहिए। अपने बच्चाें के जीवन में गहरी दिलचस्पी लेते रहें। इससे माता-पिता और बच्चे की बॉन्डिंग स्ट्रांग होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।