बच्चों के लिए आया बैल कोल्हू कॉमिक्स
बच्चों के लिए आया बैल कोल्हू कॉमिक्सSocial Media

बच्चों के लिए आया बैल कोल्हू कॉमिक्स

एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो ने कॉमिक्स पढ़ना आसान है अभियान के तहत आज हिंदी और अंग्रेजी में बैल कोल्हू कॉमिक्स लॉन्च की, जिसमें कई मजेदार और रोचक कहानियां हैं, जो युवा पाठकों को खूब पसंद आएंगी।
Published on

नई दिल्ली। बच्चों में कॉमिक्स पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और उनका मोबाइल या टेलीविजन पर स्क्रीन टाइम कम करने के उद्देश्य से एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो ने कॉमिक्स पढ़ना आसान है अभियान के तहत आज हिंदी और अंग्रेजी में बैल कोल्हू कॉमिक्स लॉन्च की, जिसमें कई मजेदार और रोचक कहानियां हैं, जो युवा पाठकों को खूब पसंद आएंगी। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बैल कोल्हू कॉमिक्स की परिकल्पना और प्रकाशन लीड्स ब्रांड्स कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। यह अभियान सभी सोशल और प्रिंट मीडिया पर लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी के इस प्रमुख कच्ची घानी तेल ब्रांड बैल कोल्हू ने घोषणा की है कि पहली दो प्रकाशित कॉमिक्स नि:शुल्क वितरित की जाएंगीं और भारतीय डाक सेवा का उपयोग करते हुए देशभर में उन लोगों तक पहुंचाई जाएंगीं, जिन्होंने बैल कोल्हू की वेबसाइट पर सब्सक्राइव किया है।

कंपनी ने कॉमिक्स की प्रतियां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 जो बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म के नाम से भी जाना जाता है, पर भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ये कॉमिक्स उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आयोजित दिवाली मेलों में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। देशभर में अभियान चलाने के लिए ब्रांड ने स्कूलों के साथ भी साझेदारी करने का फैसला लिया है। ग्राफिक्स के साथ कहानी बताने के रचनात्मक माध्यम से यह कॉमिक्स, विज्ञापन के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण ला रहा है और इसके साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना रहा है। चूंकि टेक्नोलॉजी, शिक्षा और मनोरंजन के लिए प्रमुख माध्यम बन गया है जिसकी वजह से बच्चे घंटों स्क्रीन से चिपके रहते हैं, चाहे वह स्मार्टफोन्स हों, कंप्यूटर/लैपटॉप हों, टैबलेट हों या टीवी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com