शादी में आ रही हो अड़चन या धन की हो समस्या, तुलसी के इन उपायों से मिलेगा लाभ
राज एक्सप्रेस। हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे को काफी पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा भगवान विष्णु का सबसे प्रिय पौधा होता है। तुलसी के पौधे को घर के सामने लगाने और इसकी पूजा किए जाने से जीवन में सदैव सुख और समृद्धि का वास बना रहता है। इसके अलावा सभी मांगलिक कामों में भी तुलसी पूजा सबसे अहम है। कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते के बिना भगवान विष्णु की पूजा भी अधूरी होती है। तुलसी से जुड़े कई टोटके भी हैं जिन्हें करने से हर मनोकामना पूरी होती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
शादी की अड़चन :
पुत्री की शादी में आ रही अड़चन से निजात पाने के लिए तुलसी के पौधे को रोजाना बेटी के साथ से जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद तुसली से कामना करें। नियमित रूप से ऐसा करने से ना केवल विवाह में आ रही समस्या से छुटकारा मिलता है, बल्कि यदि बेटी का विवाह बार-बार टूट रहा है तो वह समस्या भी खत्म होती है।
जीवन की समस्याएँ :
शादी की समस्या के अलावा तुलसी जीवन की भी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। यदि आपके भी जीवन में अन्य समस्या है तो पीतल के लोटे में पानी भरकर उसमें तुलसी की चार से पांच पत्तियां डालें। अब इस पानी को 24 घंटे के लिए रखने के बाद अगले दिन सुबह घर के मुख्य दरवाजे और पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा किए जाने से बाधाएं खत्म होती हैं और सुख के दरवाजे खुलते हैं।
तुलसी से धन लाभ :
रविवार के रोज तुलसी में दूध चढ़ाने के साथ ही इसके पास घी का दीपक भी जलाएं। ऐसा करने से सदैव माता लक्ष्मी का वास बना रहता है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।