राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच बिहार में शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की उपासना का त्योहार चैती नवरात्र आज से शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण इसबार देवी मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक है। ऐसे में भक्त घरों में कलश स्थापना कर अनुष्ठान कर रहे हैं। प्रशासन और मंदिर के पुजारियों ने लोगों से अपील की है कि भक्त घर में ही रहकर मां की आराधना करें। मां इस कोरोना का विनाश करने के साथ ही भक्तों की मनोकामना जरूर पूर्ण करेगी।
शुभ मुहूर्त में विधि विधान से नवरात्र आराधना को लेकर कलश की स्थापना कर पूजा शुरू की गई। इसके साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का नौ दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू हो गया। घरों और मंदिरों में पूजा-पाठ एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरु हो गया। चैत्र नवरात्र को लेकर सुबह होते ही लोग पूजा की तैयारी में लग गये। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान भी किया। इस व्रत को करने वाले लोगों ने घर की साफ-सफाई पूरी करने के बाद कलश स्थापना की। नवरात्र के पहले दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। नवरात्र के पहले दिन ही मां शैलपुत्री की आराधना में पटना आसपास के इलाके के लोग सुबह से ही भक्ति में लीन रहे। मंदिरों तथा घरों में कलश स्थापना के साथ देवी दुर्गा की आराधना शुरू हो गई है।
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने विक्रम संवत्सर-2078 की शुरुआत एवं चैत्री वासंती नवरात्र के मंगलमय अवसर पर देश और प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ''नववर्ष और चैत्री नवरात्र सबके लिए आनन्द, समृद्धि और शांतिदायक हों, मेरी यह शुभकामना है।" राज्यपाल ने मंगलकामना की है कि मां दुर्गा और भगवान श्रीराम की पूजा-आराधना और भक्ति-भावना से जुड़ा नवरात्र पर्व, समाज में सुख, शांति और बंधुत्व विकसित करे ताकि देश की राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भावना एवं समरसता सुदृढ़ और सशक्त बन सके।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।