कैसे करें नए साल की शुरुआत? ताकि कामयाबी चूमे कदम
राज एक्सप्रेस। नया साल आ चुका है, और नए साल के साथ ही हर व्यक्ति की यही ख्वाहिश होती है कि उसका पूरा साल खुशियों से भरा हो। इसके लिए ही हर कोई नए साल के पहले दिन का स्वागत धूमधाम और सकारात्मकता के साथ करना चाहता है। हम में से हर व्यक्ति की यही चाह होती कि इस साल में हमारे अधूरे कार्य पूरे हो जाएं, हमें आगे बढ़ने का मौका मिले और चारों तरफ खुशियों का माहौल रहे। ऐसे में आज साल के पहले दिन हम आपके साथ कुछ ऐसे उपाय साझा करने वाले हैं जो आपकी कामयाबी के दरवाजे खोलने में आपको सहायता करेंगे। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
पहला उपाय :
सबेरे जल्दी उठकर उगते हुए सूर्य को नमन करें। इसके साथ तांबे के बर्तन में जल, गुड़ आदि अर्पित करें।
दूसरा उपाय :
चांदी के लौटे में कच्चा दूध भरकर इसमें शक्कर, दही, घी और शहद डालें। इस पंचामृत को शिवलिंग पर चढ़ाते हुए 'ऊँ रुद्राय नम:' का 108 बार जाप करें।
तीसरा उपाय :
सबेरे उठकर तांबे के लौटे में पानी लेकर उसमें केसर डालें। इसके बाद इस पानी को शिवलिंग पर चढ़ाते हुए 'ऊँ महादेवाय नम: मंत्र' का 108 बार जाप करें।
चौथा उपाय :
भगवान शिव के वाहन नंदी यानि किसी बैल को हरी घास खिलाएं। इसके अलावा आप गाय को घास या अन्न भी खिला सकते हैं।
पांचवा उपाय :
गरीबों को दान देना पुण्य का काम माना जाता है। नए साल की शुरुआत में यदि आप किसी गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करते हैं, तो पूरे साल आप पर अन्नपूर्णा देवी की कृपा बनी रहती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।