एक रात में एग्‍जाम की तैयारी कैसे करें, ये टिप्‍स करेंगे आपकी मदद

आमतौर पर लास्‍ट मिनट स्‍टडी को अच्‍छा नहीं माना जाता क्‍योंकि पूरे सिलेबस को एक दिन में कवर करना मुश्किल होता है। किसी कारण से आपको एक रात में एग्‍जाम की तैयार करनी है, तो यहां दिए गए टिप्‍स फॉलो करें
एक रात में एग्‍जाम की तैयारी कैसे करें
एक रात में एग्‍जाम की तैयारी कैसे करेंRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • लास्‍ट मिनट की तैयारी अच्‍छी चीज नहीं होती।

  • पूरे सिलेबस को कवर करने के लिए एक दिन पर्याप्‍त नहीं।

  • जरूरी टॉपिक पढ़ें।

  • पुराने पेपर्स सॉल्‍व करे।

राज एक्सप्रेस। नॉर्थ इंडिया में फरवरी से लेकर अप्रैल तक एग्‍जाम का समय होता है। कुछ बच्‍चे तो पहले से एग्जाम के लिए प्रिपेयर होते हैं। इसलिए उन्‍हें बहुत ज्‍यादा तैयारी नहीं करनी पड़ती। लेकिन कुछ बच्‍चे लास्‍ट मिनट प्रिपरेशन पर यकीन करते हैं। इसके दो कारण हो सकते हैं। या तो बच्‍चा सालभर कुछ ना पड़े और एग्जाम से एक दिन पहले पढ़कर पेपर दे आए। वहीं दूसरा कुछ बच्‍चों का दिमाग तेज होता है। वह सालभर भले ही ना पढ़ें, लेकिन लास्‍ट मिनट पर पढ़कर भी वे अच्‍छे मार्क्‍स स्‍कोर कर लेते है। वैसे तो लास्‍ट मिनट की पढ़ाई आदर्श नहीं मानी जाती, लेकिन यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं, जिसे फॉलो कर कम समय में ज्‍यादा से ज्‍यादा सिलेबस कवर कर सकते हैं।

जरूरी टॉपिक पढ़ें

एक रात में पूरे सिलेबस को पूरा पढ़ना तो मुमकिन नहीं है। ऐसे में आपको ऐसे टॉपिक ढूढ़ने चाहिए, जो इंर्पोटेंट हों। अगर इन पर ही आप अपना ध्‍यान फोेकस करेंगे, तो आप अच्‍छे अंक हासिल कर सकते हैं।

संक्षेप में तैयार करें

जो टॉपिक या आंसर्स काफी बड़े हैं, उन्‍हें पूरा याद करने के बजाय सिर्फ उनके मेन पॉइंट ही याद करें। उन्हें संक्षेप में लिखें। ऐसा करके आपको कुछ मार्क्‍स तो मिल जाएंगे। लास्‍ट मिनट स्‍टडी के लिए यह अच्‍छा तरीका है।

पुराने पेपर सॉल्‍व करें

अगर आप पेपर के पैटर्न से परिचित होना चाहते हैं, तो बेस्‍ट है कि पुराने पेपर सॉल्‍व करें। कई बार एग्‍जाम पेपर पुराने पेपर्स से ही बनते हैं, ऐसे में सवालों के रिपीट होने की संभावना रहती है। इन्‍हें अच्‍छे से तैयार कर लें।

ध्‍यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें

लास्‍ट मिनट की पढ़ाई में किसी टॉपिक पर फोकस करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में उन चीजों से दूर रहें, जो पल-पल पर आपका ध्‍यान भटकाती हैं। मोबाइल, टीवी या लैपटॉप को खुद से दूर रखें, ताकि आपका ध्‍यान बार-बार इन पर ना जाए।

अपनी वीकनेस पहचानें

हर बच्‍चे की कोई न कोई कमजोरी होती है। आप चाहें, तो इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार ला सकते हैं। वीकनेस को पहचानने के लिए उन घटनाओं की लिस्‍ट बनाएं, जिसमें पहले आपको सफलता नहीं मिली है। आप चाहें तो दोस्तों और करीबियों से अपनी वीकनेस का फीडबैक ले सकते हैं।

छोटे ब्रेक लें

चूंकि आपके पास तैयारी का समय बहुत कम है। ऐसे में पढ़ाई के बीच में लंबा ब्रेक न लेते हुए शॉर्ट ब्रेक लें। इससे बर्नआउट को रोकने में मदद मिलती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com