राज एक्प्रेस। सालभर में एक बार आने वाला रंगों और खुशियों का त्यौहार 'होली' आज 10 मार्च को मनाया जा रहा है और देश में ज्यादातर लोग होली खेलने के काफी शौकीन होने के बावजूद भी होली का कलर छुटाने के डर से होली नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में आप यहां दिए गए स्पेशल टिप्स को फॉलो करें और बिना डरे होली के रंगों का मजा लें व बड़े उत्साह के साथ होली मनाएं।
होली खेलते वक्त तो खूब मजा आया, एक-दूसरे को रंग भी लगा दिया...होली भी खेल ली अब बारी आती है रंग छुटाने की।
अजमाएं ये ट्रिक :
यह बात जरूर ध्यान रखें होली खेलने से पहले अपने बालों व फेस पर तेल लगा लें एवं बालों को बांध कर ही रखें।
रंग छूटाते वक्त गर्म पानी से नहीं, बल्कि ठंडे पानी से अपनी स्किन पर लगे रंगों को छुटाएं।
पिसे हुए टमाटर में शहद व मुलतानी मिट्टी मिलाकर स्क्रब की तरह लगाएं, इससे रंग कुछ ही पल में आसानी से छूट जाएगा।
बालों के रंग निकालने के लिए दही या फिर अंडे का सफेद भाग लगाएं और फिर 1 घंटे बाद शैम्पू से धो लें।
गेहूं का आटा, तेल और नींबू का रस मिलाकर इसका पतला पेस्ट बनाएं और इसे अपनी स्किन पर लगाकर हल्के हाथ से मलें, इससे रंग जल्दी छूट जाएगा।
स्किन से रंग छुटाएं जाने के लिए आप बेसन, दही और हल्दी के पेस्ट भी प्रयोग कर सकते हैं।
इस बात का जरूर ध्यान रखेें- होली के रंगों को हटाने के लिए भूल कर भी गलती से फेशियल या ब्लीच ना कराएं।
होली खेलते वक्त अगर आपके फेस पर सिल्वर या गोल्डन गीले रंग लगे हुए हो, तो आप उसी वक्त साफ पानी से मुंह धो लें।
इसके अलावा नाखूनों के रंग अगर नहीं छूट रहा तो आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें यानी टूथपेस्ट को नाखूनों पर रगड़ सकते हैं।
यह टिप्स भी होगी असरदार :
बता दें कि, स्किन से रंग छुटाने में खीरे यानी ककड़ी का रस बेहद असरदार होता है, अगर खीरे के रस में गुलाब जल और एक चम्मच साइडर विनेगर को मिला कर लेप बनाकर, इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें, थोड़ी देर में चेहरा धो लें। इससे जल्द ही एवं कुछ देर में आपकी स्किन साफ हो जाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।