शराब का सेवन ना करने वालों को भी हो सकती है लीवर से जुड़ी बीमारी
शराब का सेवन ना करने वालों को भी हो सकती है लीवर से जुड़ी बीमारीSyed Dabeer Hussain - RE

शराब का सेवन ना करने वालों को भी हो सकती है लीवर से जुड़ी बीमारी, जानिए क्या हैं इसके कारण?

शराब का सेवन नहीं करने वाले लोगों में भी लीवर की समस्याएँ देखी जा रही हैं। इस तरह की बीमारी को नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है।
Published on

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस समय लीवर से संबंधित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खाने को पचाने और शरीर से विषाक्त पदार्थों को दूर रखने का काम करता है। हालाँकि कई मामलों में लीवर की परेशानी जेनेटिक है और लंबे समय तक चलती रहती है। जबकि अन्य मामलों में लीवर की परेशानी की वजह शराब और अन्य वायरस को माना जाता है। वैसे यदि आप भी यही मानते हैं कि शराब ना पीने वालों को लीवर से जुड़ी समस्या नहीं होती। तो हम आपको बता दें कि शराब का सेवन नहीं करने वाले लोगों में भी लीवर की समस्याएँ देखी जा रही हैं। इस तरह की बीमारी को नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर डिजीज क्या है?

यह एक ऐसी बीमारी है जो शराब ना पीने या ना के बराबर शराब का सेवन करने वालों को भी अपनी चपेट में ले सकती है। इस दौरान व्यक्ति का लीवर डैमेज होने लगता है और शरीर पर अतिरिक्त चर्बी भी जमा होना शुरू हो जाती है। बता दें कि शराब ना पीने वालो को 30 साल की उम्र में भी लीवर से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।

क्या है फैटी लीवर के लक्षण?

आमतौर पर नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर डिजीज के सम्पर्क में आने पर व्यक्ति को अधिक थकान महसूस होने लगती है। इसके साथ बैचेनी, मरोड़, पेट दर्द और सूजन, खुजली होना, पेशाब का रंग घर होना, मतली, उलटी जैसी समस्याएं होना शुरू हो जाती है।

क्या हैं इस बीमारी के कारण?

जेनेटिक :

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस तरह की परेशानी जेनेटिक हो सकती है।

इन्फेक्शन :

कई बार वायरस के चलते हमारे शरीर में इन्फेक्शन बढ़ने लगता है और इसका प्रभाव हमारे लीवर पर भी पड़ता है। इसके चलते लीवर में सूजन आने लगता है और लीवर का काम करना भी कम हो जाता है।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से :

कुछ मामलों में यह परेशानी लीवर की परेशानी से जूझ रहे व्यक्ति के संपर्क में आने से भी हो जाती है।

मोटापा :

शरीर में मोटापा बढ़ने के चलते लीवर में फैट जमा होना शुरू हो जाता है। जो आगे चलकर दूसरी समस्याएँ भी पैदा करता है।

एक जगह लंबे समय बैठना :

आजकल के दौर में लोग एक ही जगह पर बैठकर घंटों तक काम करते हैं। इसके साथ ही वे व्यायाम या योग से भी दूर हो जाते हैं। ऐसे में लीवर से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com