वैज्ञानिकों ने बनाई कैंसर की दवा
वैज्ञानिकों ने बनाई कैंसर की दवाSyed Dabeer Hussain - RE

वैज्ञानिकों ने बनाई कैंसर की दवा, सभी तरह के कैंसर को कर देगा जड़ से खत्म

वैज्ञानिकों ने ऐसी दवा बना ली है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी। वैज्ञानिकों के अनुसार यह दवा हेल्दी सेल्स को बिना कोई नुकसान पहुंचाए कैंसर ट्यूमर को खत्म कर सकती है
Published on

हाइलाइट्स :

  • वैज्ञानिकों ने इस दवा का नाम AOH1996 रखा है।

  • यह नाम अमेरिका के इंडियाना की अन्ना ओलिविया हीली के नाम पर रखा गया है।

  • हिली एक एक कैंसर रोगी थी और उसकी 9 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी।

राज एक्सप्रेस। कैंसर को दुनिया की सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों में से एक माना जाता है। यह बीमारी इसलिए भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि अभी तक ऐसी कोई दवा नहीं बनी जो इस बीमारी को जड़ से खत्म कर दे। दुनियाभर के वैज्ञानिक सालों से इस बीमारी के स्थाई ईलाज के लिए रिसर्च कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऐसी दवा बना ली है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी। वैज्ञानिकों के अनुसार यह दवा शरीर की हेल्दी सेल्स को बिना कोई नुकसान पहुंचाए कैंसर ट्यूमर को खत्म कर सकती है। खास बात यह है कि इस दवा का ह्यूमन ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। अगर यह दवा सफल साबित होती है तो मानव जाति के इतिहास की यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

9 साल की बच्ची का महत्वपूर्ण योगदान

आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने इस दवा का नाम AOH1996 रखा है। यह नाम अमेरिका के इंडियाना की अन्ना ओलिविया हीली के नाम पर रखा गया है। हिली का जन्म साल 1996 में हुआ था। हिली एक एक कैंसर रोगी थी और उसकी 9 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी। इस दवा को विकसित करने में हिली का बड़ा योगदान है।

70 तरह के कैंसर पर ट्रायल

वैज्ञानिकों ने इस दवा का ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर, यूट्रस कैंसर, स्किन कैंसर और लंग्स कैंसर जैसे करीब 70 तरह के कैंसर पर ट्रायल किया है। इन सभी तरह के कैंसर पर इस दवा का असर दिखाई दिया है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह दवा कैंसर सेल्स में पाए जाने वाले प्रोटीन- प्रोलिफेरेटिंग सेल न्यूक्लियर एंटीजन पर सीधा अटैक करती है। खास बात यह है कि यह दवा हेल्दी सेल्स पर हमला नहीं करती है।

कैंसर का खतरा होगा कम

वैज्ञानिक इस दवा को लेकर अभी तक जो भी दावे कर रहे हैं, वह शुरूआती रिसर्च के आधार पर कर रहे हैं। अभी इस दवा का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया गया है और यह पहले फेज में है। अगर यह दवा इंसानों पर उसी तरह काम करती है जो शुरूआती रिसर्च में सामने आया है तो यह वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि होगी। इससे भविष्य में कैंसर से होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com