सावधान, लोगों पर मंडरा रहा है डेंगू का खतरा, जानें बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें
हाइलाइट्स :
जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू का रिस्क ज्यादा।
डेंगू से बचाव ही बेहतर उपाय।
आसपास जलभराव रोकेें, मच्छरदानी का उपयोग करें।
एस्प्रिन, ब्रूफेन या इबु ब्रुफेन जैसी गोलियों को लेने से बचें।
राज एक्सप्रेस। अगले तीन महीने हम सभी के लिए जोखिम भरे हैं। क्योंकि डेंगू फैल रहा है। डेंगू एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं। ये एक वेक्टर बोर्न बीमारी है, जो डेंगू वायरस या फ्लेवीवायरस ले जाने वाले मच्छरों के कारण होता है। डेंगू बुखार मामूली नहीं है, बल्कि कभी-कभी ये बहुत खतरनाक हो सकता है। जिन्हें Dengue Hemorrhagic Fever और Dengue Shock Syndrome के रूप में जाना जाता है। इनका इलाज न किया जाए तो यह दोनों ही स्थितियां घातक साबित हो सकती हैं। इसलिए इससे बचना हम सभी के लिए जरूरी है। अगर आप इस बीमारी के शिकार नहीं होना चाहते, तो यहां जानिए कि डेंगू से बचाव के लिए क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए।
डेंगू से बचाव के लिए क्या करें
खुली खिड़कियों पर जाली लगाकर घर में मच्छरों की एंट्री पर रोक लगाएं।
क्रीम, मेट ओर कॉइल जैसे मॉस्किटो रेपेलेंट का उपयोग रोजाना करें।
जब तक प्लेटलेट काउंट 10,000 से कम न हो, प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन से बचें।
आसपास जलभराव को रोकें और पूरी बाजू के कपड़े पहने रहें।
सोते समय बिस्तर पर मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें।
वैसे तो डेंगू फैलने वाले मच्छर की पहचान करना हमारे लिए आसान नहीं है। फिर भी बता दें कि इन मच्छरों पर काली और सफेद धारियां होती हैं। ये ज्यादातर घुटनों, टांगों, गर्दन और कानों पर काटते हैं। इसलिए, शरीर के इन हिस्सों को ढक कर रखें।
क्या न करें
बच्चों को नदी, तालाब और जलभराव के आसपास खेलने के लिए ना भेजें।
बिना डॉक्टर की सलाह के किसी के द्वारा बताई गई दवा का उपयोग करने से बचें।
घर में वॉटर कूलर और पानी की टंकियों में ज्यादा दिनों तक पानी भरा न रहने दें। एक या दो सप्ताह में इन्हें साफ करते रहें और कवर करके रखें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है, गंदे पानी में नहीं। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
बुखार होने पर मसूड़ों से खून आने जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
डेंगू के लक्षण दिखने पर इंतजार न करें और न ही कोई घरेलू उपाय करें। तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
पानी के कंटेनरों को खुला न रखें। यह मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल प्रजनन स्थल है।
जल्दी राहत पाने के लिए एस्पिरिन या ब्रूफेन या इबु ब्रुफेन लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
स्ट्रांग स्मेल परफ्यूम या बॉडी लोशन लगाने से बचें। क्योंकि मच्छर तेज़ गंध की ओर बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।