इन 10 सब्जियों को जरूर करें अपने बच्चे की डाइट में शामिल
इन 10 सब्जियों को जरूर करें अपने बच्चे की डाइट में शामिलSyed Dabeer Hussain - RE

इन 10 सब्जियों को जरूर करें अपने बच्चे की डाइट में शामिल, हेल्थ को होगा बड़ा फायदा

बच्चों को कौनसी सब्जी खिलाएं जिससे उन्हें पोषण मिल सके। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी सब्जियां लेकर आए हैं जो अपने बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। हमेशा से ही यह देखा जाता है कि बच्चे सब्जियों को खाने में नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं। जिसके चलते पेरेंट्स को उनके स्वास्थ्य की चिंता भी सताती है। सब्जियों में जरुरी पोषक तत्व होते हैं जो उनके शरीर को ताकत देने के साथ ही उनकी ग्रोथ में भी मदद करते हैं। लेकिन बावजूद इसके कई बच्चों को सब्जियों का टेस्ट पसंद नहीं आता और वे इसे देखते ही मुंह बनाना शुरू कर देते हैं। इस कारण पेरेंट्स भी इस सोच में पड़ जाते हैं कि बच्चों को कौनसी सब्जी खिलाएं जिससे उन्हें पोषण मिल सके। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी सब्जियां लेकर आए हैं जो अपने बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं।

पालक :

इस सब्जी में प्रोटीन, फाइबर और कार्ब्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने के साथ आँखों की रोशनी भी बढ़ाते हैं।

पालक
पालकSocial Media

फूलगोभी :

इसमें कैल्सियम और विटामिन होता है जिससे बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं।

फूलगोभी
फूलगोभीSocial Media

टमाटर :

टमाटर में विटामिन A होता है जिससे आँखों की रोशनी बढ़ती है।

टमाटर
टमाटरSocial Media

बीन्स :

इनसे ना केवल ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है बल्कि बच्चे का स्वभाव भी शांत रहता है।

बीन्स
बीन्सSocial Media

मटर :

बच्चे के शारीरिक विकास में काफी सहायता करता है, इससे बच्चे को विटामिन और फाइबर दोनो मिलते है।

मटर
मटरSocial Media

खीरा :

खीरा खाने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है जो बेहद जरुरी है।

खीरा
खीराSocial Media

ब्रोकोली :

यह आँखों को स्वस्थ रखता है और इम्युनिटी को बढ़ाता है।

ब्रोकोली
ब्रोकोलीSocial Media

लोकी :

इसे खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और पेट की समस्या से भी निजात मिलता है।

लोकी
लोकीSocial Media

आलू :

सबकी फेवरेट इस सब्जी में कार्बोहायड्रेट, विटामिन और पोटेशियम होता है।

आलू
आलूSocial Media

गाजर :

इसे खाने से किडनी, लीवर, दांत, आँख सभी को फायदा मिलता है, क्योंकि गाजर में बीटा कैरोटिन होता है।

गाजर
गाजरSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com