Happy Hug Day : आज Valentine’s Week का छटवां दिन Hug Day होता है। यह हर साल 12 फरवरी को ही सेलिब्रेट किया जाता है। Hug Day बोले तो जादू की झप्पी देने का दिन। आप सभी ने 'मुन्ना भाई MBBS' फिल्म तो देखी ही होगी। उसमें मुरलीप्रसाद (संजय दत्त) कितनी आसानी से एक प्यारी सी जादू की झप्पी देकर किसी को भी अपना बना लेता है। यह दिन इसलिए भी स्पेशल होता है क्योंकि Hug करके हम हर दिन प्यार नहीं जता सकते और आज के दिन हम इस तरह से अपना प्यार जता सकते हैं। कई बार प्यार को हम शब्दो में बयां नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम एक दूसरे को Hug करते हैं।
क्या है यह जादू की झप्पी (Hug) :
जिस तरह से माँ एक छोटे बच्चे को Hug करके बच्चे को खुद को उसके पास होने का एहसास दिलाती है। उसी तरह आज के दिन दो प्यार करने वाले भी एक दूसरे को Hug करके उनके पास होने का एहसास दिलाते हैं। यह एहसास सिर्फ शरीर से पास होने का नहीं होता इसका मतलब दिलों के करीब होने से होता है। आज के दिन सिर्फ दो प्रेमी ही Hug करके अपना प्यार नहीं जताते बल्कि कोई भी माँ- अपने बच्चो, दो बहनें, या दोस्त भी एक दूसरे को Hug करके उनको अपने उनके करीब होने का एहसास दिला सकते हैं।
जादू की झप्पी हकीकत में जादुई होती है। हर प्यार करने वाला अपने पार्टनर को एक बार गले जरूर लगाना चाहते हैं।
Hug के प्रति लोगों के विचार:
“प्यार एक शांतिपूर्ण एहसास है, जैसे एक फूल एक तितली को गले लगाये”- जैरोद किन्ट्ज
“हग का मतलब- प्रकट करने वाली महानता की मदद करना" - जिटा एच वसावन-इंद-जर्मनी
“मेरी माँ मेरे ऊपर हँसती है। उनकी मुस्कुराहट मेरे लिये एक प्रकार का आलिंगन (Hug) है” - आर.जे. पैलैसियो
“गले लगाने के लिये पहले बनो और गले लगाने के लिये आप सबसे ज्यादा होंगे” - साजिद बेग
“एक दिन, एक बार फिर मैं आलिंगन की गहराई को महसूस करुँगा, और ये जरुर घर जैसा एहसास है” - नऊफ अलफदी
“प्यार एक घुमावदार भावना है जो आपको चारों तरफ से घेरा हुआ है, आलिंगन की तरह। या एक बंधन” - जैरोद किन्ट्ज
“एक आलिंगन (Hug) पूर्ण उपहार है- अगर आप इसका आदान-प्रदान करते है तो आलिंगन का कोई एक आकार नहीं होता इसलिये ये सभी को हो जाता है और कोई बुरा भी नहीं मानता” - इरविन बॉल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।