नहीं आती अच्‍छी नींद, तो जरूर फॉलो करे एक्‍सपर्ट का बताया रिच्‍युल
नहीं आती अच्‍छी नींद, तो जरूर फॉलो करे एक्‍सपर्ट का बताया रिच्‍युलRaj Express

नहीं आती अच्‍छी नींद, तो जरूर फॉलो करे एक्‍सपर्ट का बताया रिच्‍युल

हर चीज की तरह नींद लेने से पहले का भी एक रिच्‍युल है। आयुर्वेद एक्सपर्ट का बताया तरीका सोने से पहले जरूर ट्राय करना चाहिए, इससे बहुत जल्‍दी और अच्‍छी नींद आती है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्‍छी नींद जरूरी।

  • सोने से पहले आंखों धोने से मिलता है आराम।

  • दिन की सकारात्‍मक घटनाएं लिखें।

  • स्‍ट्रेचिंग करने से मांसपेशियों को मिलती है मजबूती।

राज एक्सप्रेस। बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छी नींद बेहद जरूरी है। लेकिन आजकल कई लोगों को नींद न आने की समस्‍या हो गई है। कुछ तो तनाव और कुछ स्‍मार्टफोन ने लोगों की रात की नींदें उडा कर रख दी हैं। लेकिन नींद की कमी कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की वजह बनती है। सही समय और बेहतर नींद न लेने से हार्मोन से लेकर मास्तिष्‍क तक की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। हालांकि, कई लोग सोने के लिए नींद की दवा लेते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। क्‍योंकि हर चीज के अपने संस्‍कार होते हैं। जैसे खाने से पहले के संस्‍कार, खाना खाने के बाद के संस्‍कार। उसी तरह अगर सोने से पहले के लिए भी संस्‍कार का पालन किया जाए, तो नींद लेने में दिक्‍कत नहीं आएगी। आयुर्वेद एक्‍सपर्ट डाॅ.वारालक्ष्‍मी ने इंस्टाग्राम पोस्‍ट के जरिए अच्छी नींद लेने के संस्‍कार के बारे में बताया है, जिसे रात्रि चक्र कहते हैं। एक्‍सपर्ट के अनुसार, अच्‍छी नींद आंत के स्‍वस्‍थ हार्मोन की नींव है।

नेत्र स्‍पर्श - आंख धोना

अगर आपको नींद न आने की समस्‍या है, तो सोने से पहले अपनी आंखों पर ठंडे पानी से छीटें मारें। इससे आंखों को आराम मिलता है।

नेत्र स्‍पर्श- आंख धोना
नेत्र स्‍पर्श- आंख धोनाRaj Express

पाद प्रक्षलन - पैर धोना

पैर कई महत्वपूर्ण मर्म बिंदुओं का स्रोत हैं। यह उन्हें साफ रखने में मदद करते हैं। इसलिए सोने से पहले अपने पैरों को साफ पानी से धोना चाहिए।

पाद प्रक्षलन- पैर धोना
पाद प्रक्षलन- पैर धोनाRaj Express

पाद अभ्यंग - पैरों की मालिश

इसके बाद पैरों की हल्की मालिश करें। इससे अच्छी नींद आती है। एक्‍सपर्ट ने बालस्वगंधा तैल का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी है। पर ध्‍यान रखें फूल या बुखार होने पर इसका उपयोग न करें।

पाद अभ्यंग - पैरों की मालिश
पाद अभ्यंग - पैरों की मालिशRaj Express

मनो विवृत्ति

दिन के दौरान हुई कुछ सकारात्मक घटनाओं को लिखें। अपने दिल में हल्कापन आएगा।

मनो विवृत्ति
मनो विवृत्तिRaj Express

हल्की स्ट्रेचिंग

हल्‍की सी स्‍ट्रेचिंग करें। इससे अगले दिन मांसपेशियों को अच्छी तरह से काम करने में मदद मिलती है।

हल्की स्ट्रेचिंग
हल्की स्ट्रेचिंगRaj Express

बायीं करवट लेटें

बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए बायीं करवट सोना चाहिए।

बायीं करवट लेटें
बायीं करवट लेटेंRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com