अभी कितने दिन और चलेगा सिलेंडर, इस ट्रिक से करें पता

लास्‍ट मिनट पर गैस खत्‍म हो जाए, तो बहुत परेशानी होती है। यहां कुछ सिंपल सी तरकीब बताई गई हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप जान सकते हैं कि सिलेंडर अभी कितने दिन और चल जाएगा।
अभी कितने दिन और चलेगा सिलेंडर, इस ट्रिक से करें पता
अभी कितने दिन और चलेगा सिलेंडर, इस ट्रिक से करें पताRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • लास्‍ट मिनट पर गैस खत्‍म होना परेशानी का सबब।

  • गीला कपड़ा करके देखें कितनी बची है गैस।

  • सिलेंडर पर गर्म पानी डालकर जाचें गैस लेवल।

  • एडवांस में रखें भरा सिलेंडर।

राज एक्सप्रेस। रसोई गैस हमारे दैनिक जीवन का हिस्‍सा है। अगर ये अचानक से खत्‍म हो जाए, तो खाना बनाना तक मुश्किल हो जाता है। वैसे तो आजकल लोग एडवांस में घरों में एक या दो भरे सिलेंडर रखते हैं, लेकिन कभी ऐसा न होने पर सिलेंडर खत्‍म हो जाए, तो बहुत परेशानी हो जाती है। इतनी जल्‍दी भरा हुआ सिलेंडर मिलता भी नहीं है। इस असुविधा को कम करने के लिए हमारे पास तीन हैक हैं । जो एलपीजी सिलेंडर में बची गैस का सटीक मात्रा में पता लगाने में मदद कर सकते हैं । वैसे तो कई लोग लौ के बदलते रंग से गैस लेवल का पता लगा लेते हैं, लेकिन यह तरकीब हमेशा काम नहीं करती। यहां कुछ ट्रिक्‍स बताई जा रही हैं , जिससे आप जान पाएंगे कि सिलेंडर अभी और कितने दिन चलेगा।

गीले कपड़े का हैक

हम सभी को अनुमान होता है कि गैस कितने दिन चल जाती है। ड्यू डेट आने पर आप जानना चाहते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस है, तो इसके लिए एक गीला कपड़ा लें। इसे सिलेंडर के चारों तरफ लपेटें। लगभग एक मिनट तक ऐसा ही रहने दें। बाद में, कपड़ा हटा दें और अगले कुछ मिनटों तक सिलेंडर को ध्‍यान से देखें। सूखा भाग सिलेंडर के अंदर खाली जगह को दर्शाता है, जबकि गीला भाग बताता है कि इसमें कितनी गैस मौजूद है। यह हैक बची हुई एलपीजी की मात्रा का पता लगाने का बेहतरीन तरीका है।

गर्म पानी डालें

सिलेंडर के किनारे पर धीरे से गर्म पानी डालकर और ठंडी जगहों को महसूस करके, व्‍यक्ति गैस के स्तर का एक मोटा अनुमान लगा सकता है। अगर आपको कोई फर्क महसूस न हो तो इसका मतलब है कि गैस सिलेंडर खाली है। यह प्रक्रिया न केवल नियमित एलपीजी सिलेंडरों के लिए बल्कि बीबीक्यू सिलेंडरों के लिए भी काम करती है।

इस तरह से भी लगा सकते हैं पता

बता दें कि सिलेंडर के अंदर गैस ठंडी होती है। इसलिए सिलेंडर पर नीचे की तरफ थोड़ा गर्म पानी डालें और फिर धीरे-धीरे अपनी उंगली को सिलेंडर पर पानी डाले गए जगह पर चलाएं। ज‍हां पर आपको अपनी उंगली पर ठंडक महसूस होने लगा, इससे समझ जाएं कि आपके सिलेंडर में इतनी गैस बची हुई है। इस मेथड से आप बिना किसी उपकरण के गैस लेवल का पता लगा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com