राज एक्सप्रेस। हर घर में बहुत से सामान होते हैं जिनको आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हीं बेकार की चीजों से आप अपने घर को सजाने के लिए बहुत से डेकोरेटिव चीजें बना सकते है। घऱ की कई चीजें ऐसी है जिनको बेकार या पुरानी समझकर फैंक दिया जाता है। अगर आपके घरों में भी कई सारी चीजें बेकार पड़ी है या धुल खा रही है तो जानें इनसे कैसे घर को सजाने के लिए आप डेकोरेशन क्राफ्ट बना सकते है। छोटी-छोटी चीजों से घर को सुंदर बनाने के लिए उनका सही उपयोग जानना जरुरी हैं।
आइए आज हम आपको बेकार सीडी की मदद से क्रिएटिविटी के बारे में बताते है। आपके घर में भी कई बेकार सीडी रखी रहती है, जिनका इस्तेमाल करके फैंक देते है लेकिन आप चाहे तो इन सीडी के साथ कई क्रिएटिव चीजें बना सकते है पुराने सीडी या डीवीडी के इस्तेमाल से घर की सजावट के लिए बहुत से सामान बना सकते हैं तो आइये जानते है-CD से बनाएं ये 5 क्रिएटिव सामान गणेश जी, दीया होल्डर, फ्लावर पॉट, मिरर डेकोरेशन, वॉल क्लॉक।
पुरानी CD से बनाएं गणेश जी
सामान-
पुरानी CD
कटर/ कैंची
ग्लू,फेवीक्विक
मार्कर पेन ब्लैक
डेकोरेटिव मटेरियल/ मोती,कुंदन
बनाने का तरीका - बेकार या पुरानी CD के इस्तेमाल से गणेश जी बनाने का सबसे आसान तरीक़ा बताते है- सबसे पहले 6 -7 पुरानी सीडी ले लीजिये, फिर उसमें से 3 या 4 सीडी को बीच से कट कर दे, सीडी को बीच से कट करने के बाद एक सीडी को बीच में रखें। इसके बाद कट की गई सीडी को बीच सीडी के ऊपर रखे और इसी तरह दो सीडी को दाये ओर बाये साइड रखे,अब काटी हुई सीडी के और हिस्से को नीचे की तरफ भी रखे, जिससे गणेश जी की सूंड की तरह लगेगी इतना करने के बाद सबको फेवीक्विक से चिपका दे। इसमें सजावट का सामान उपयोग कर के सुंदर एवं आकर्षित गणेश जी तैयार कर सकते हैं।
2. सुंदर दीया होल्डर
सामान-
पुरानी सीडी
मोतियों का लेस,
सजावटी कुंदन व मोती,
फ़ेवीबॉन्ड
बनाने का तरीका - कुछ पुरानी सीडी से आप मंदिर या घर को सजाने के लिए सुन्दर दीया स्टैंड बना सकते है। इसे बनाने के लिए पुरानी सीडी को अच्छी तरह साफ़ कर ले और उल्टा रखकर उस पर लेस चिपकाएं। लेस सूखने के बाद सीडी के चमकीले हिस्से को ऊपर रखें। मोतियों और कुंदन की मदद से उस पर अपने पसंद का डिज़ाइन बनाएं। सजावटी सामग्री को चिपकाने के बाद सीडी को आधे घंटे तक सूखने के लिए रख दें, सीडी के बीचों-बीच कैंडल या दीया रखकर जलाएं। सीडी की सतरंगी चमक दिए की रौशनी को और भी ख़ूबसूरत बना देगी।
3. फ्लावर पॉट
सामान-
पुरानी CD
कटर/ कैंची
पेपर शिट
कलरफुल पेपर
ग्लू
सजावटी कुंदन व मोती
बनाने का तरीका- पुरानी सीडी से फ्लावर पॉट बनाने के लिए सबसे पहले सीडी को बीच से कट कर ले और उसके बाद कागज से गोलाकार पाइप जैसा बनाये और ये थोड़ी मोटी सीट का बना होना चाहिए जैसे ये टूटे नहीं, इसे बनाने के बाद हम इस सीडी के काटे हुए टुकड़े को गोलाकार का बना हुआ पॉट के चारो से सीडी को चिपकयेगे। इसे लगाने के बाद डेकोरेटिव मटेरियल से इसे सजाये, इस तरह आपका ये सुन्दर फ्लावर पॉट तैयार हो जायेगा इसमें आप फ्लावर रख कर सुन्दर फ्लावर पॉट तैयार कर सकते है।
4. मिरर डेकोरेशन
सामान-
पुरानी CD
मिरर
कैंची
ग्लू
बनाने का तरीका- सीडी से आप मिरर को सजा सकते है। आप के घर में कोई भी मिरर को लेकर आप सीडी के उपयोग से सुन्दर लुक दे सकते है। मिरर को सजाने के लिए आप 4 या 5 सीडी उपयोग कर सकते है सबसे पहले आप मिरर को डिफरैंट लुक देने के लिए सीडी के छोटे-छोटे पीस करके मिरर के चारों तरफ ग्लू की मदद से चिपका लें। इससे मिरर को डिफरैंट ही लुक मिलेगा। जो देखने में काफी आकर्षित लगेगा।
5. वॉल क्लॉक
सामान-
पुरानी CD
की-बोर्ड की कीज
घड़ी की सुइयां
ग्लू
मोटर
बनाने का तरीका - सीडी की वॉल क्लॉक बनाने के लिए हमे की-बोर्ड की कीज, घड़ी की सुइयां, ग्लू और मोटर चाहिए। पुरानी सीडी पर की-बोर्ड की कीज घड़ी की तरह लगाएं। इसके बाद इसमें मोटर और घड़ी की सुईयां फिट कर दें, इस तरह आपकी ये सीडी की वॉल क्लॉक तैयार हो जाएगी इस से आप घर को नया लुक दे सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।