एक साल पुराने पटाखे यूज कर सकते हैं या नहीं, क्‍या ये सुरक्षित हैं
एक साल पुराने पटाखे यूज कर सकते हैं या नहीं, क्‍या ये सुरक्षित हैंRaj Express

एक साल पुराने पटाखे यूज कर सकते हैं या नहीं, क्‍या ये सुरक्षित हैं

पिछली दिवाली पर जो पटाखे बच गए थे, इस साल इनका इस्‍तेमाल किया जा सकता है। पटाखों की कोई एक्‍सपायरी डेट नहीं होती। अगर इन्‍हें ठीक से स्‍टोर किया जाए, तो ये 20 साल तक फ्रेश रह सकते हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पुराने पटाखों को कर सकते हैं यूज।

  • पटाखों की नहीं होती एक्‍सपायरी डेट।

  • ठीक से स्‍टोर करने पर 20 साल तक फ्रेश रहते हैं पटाखे।

  • पटाखे प्‍लास्टिक कंटेनर में स्‍टोर करके रखें।

राज एक्सप्रेस। लोग दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए खासा उत्‍साहित रहते हैं। इसलिए दिवाली से सप्‍ताहभर पहले ही पटाखे खरीदकर रख लेते हैं। कई बार हमारे पास पिछली दिवाली के पटाखे रखे होते हैं। जिससे हमारे पैसे भी बच जाते हैं और हमारा काम भी बन जाता है। पर क्‍या एक साल रखे पटाखों को जलाना ठीक है। कहीं इससे कोई नुकसान तो नहीं। क्‍या इनकी कोई एक्‍सपायरी डेट होती है। आपके मन में आने वाले इन सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां देने वाले हैं। साथ ही बताएंगे कि पुराने पटाखे खराब कब होते हैं और इन्‍हें कैसे स्‍टोर करके रखा चाहिए, ताकि ये फ्रेश बने रहें।

क्या पुराने पटाखों का उपयोग करना सुरक्षित है?

पुराने पटाखों का उपयोग करना एकदम सुरक्षित है। अगर ये गीले नहीं हैं, डैमेज नहीं हैं और फ्यूज अभी भी बरकरार है, तो आप बिना डरे इनका यूज कर सकते है। हालांकि, पुराने पटाखे सुरक्षा के लिहाज से खतरा पैदा करते हैं , इसलिए अगर इनके साथ ज्‍यादा छेड़खानी की जाए या फिर नम वातावरण में रखा जाए या फ्यूज ढीला जुड़ा हुआ है, तो इन्‍हें फेंक देना चाहिए।

पटाखों की एक्सपायरी डेट नहीं

हर प्रोडक्‍ट की तरह पटाखों की कोई एक्‍सपायरी डेट नहीं होती। इसका कारण यह है कि इनमें मुख्‍य रूप से बारूद होता है, जिसे काला या ब्‍लैक पाउडर भी कहते हैं। बारूद में मौजूद केमिकल तब तक नहीं टूटता जब तक उन्हें गीला न किया जाए। इसका मतलब यह है कि अगर पटाखों को सूखा रखा जाए तो यह कई सालों तक अच्छे रह सकते है। हालांकि किसी भी टूट-फूट से बचने के लिए जितनी जल्‍दी हो सके, इनका इस्‍तेमाल कर लेना अच्‍छा है।

इस स्थिति में खराब होते हैं पटाखे

पटाखे भीगने पर खराब हो जाते हैं। जब आपके पटाखे गीले हो जाएं तो उन्हें सुखाकर दोबारा इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बेहतर है इन्‍हें फेंक दिया जाए। वरना ये आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

20 साल तक चल सकते हैं पुराने पटाखे

ठंडे, सूखे और सुरक्षित करके डिब्‍बे में रखे गए पटाखों की शेल्फ लाइफ 8 से 20 साल तक होती है। लेकिन कई बार चूहे या गिलहरियां इन्‍हें कुतर जाते हैं, जिससे ये डैमेज हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें, कि इन्‍हें अगले साल के लिए बचाकर ना रखें।

कैसे स्‍टोर करें पटाखें

पटाखों की गुणवत्‍ता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इन्‍हें ठीक से स्‍टोर किया जाना चाहिए।

  • पटाखों को नमी से दूर प्लास्टिक कंटेनर या प्लास्टिक बैग में रखें।

  • पटाखों को बिल्‍ली और चूहों जैसे जानवरों से बचाकर रखें।

  • इन्‍हें ठंडे और सूखे क्षेत्र में रखने की कोशिश करें।

  • पटाखों को ऐसी जगह पर स्‍टोर करें, जो बच्‍चों की पहुंच से बाहर हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com