छुट्टियों पर जाने से पहले जान लें कहां-कहां फैल रहा है कोरोना, क्या बरतें सावधानी
हाइलाइट्स :
भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना।
गोवा, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान में दिखे मामले।
सिंगापुर , मलेशिया भी कोरोना की चपेट में।
स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने की सलाह दी।
राज एक्सप्रेस। भारत सहित दुनिया में कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं। सबसे बड़ा टेंशन यह है कि न्यू ईयर और क्रिसमस की छुट्टियों में लाखों लोग देश दुनिया की यात्रा करने की तैयारी में है। ऐसे में नोवेल कोरोना वायरस के JN.1 वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि जेएन.1 स्ट्रेन, ओमीक्रॉन का एक्स वेरिएंट, जिसे WHO ने "इंटरेस्ट ऑफ वेरिएंट" घोषित किया गया है। अगर इन छुट्टियां में आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जानना जरूरी है कि भारत और अन्य देशों में COVID-19 कहां, कितनी तेजी से फैल रहा है। खासतौर से अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए कहीं जा रहे हैं, तो दुनिया के कुछ देशों ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। इस पर जरूर अमल करें।
इन जगहों पर देखे गए हैं कोविड के मामले
JN.1 सबवेरिएंट भारत के पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन गोवा, राजस्थान और केरल में पाया गया है। सिंगापुर, यूके और यूएस में भी वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या पिछले दिन 2,311 से बढ़कर 2,669 हो गई।
कहां-कितने मामले
गोवा :
देश में अब तक JN.1 सब वेरिएंट के 26 मामले सामने आए हैं । इनमें से 19 मामले गोवा में पाए गए और उनके निष्क्रिय होने की पुष्टि की गई है।
केरल :
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 265 ताजा कोविड -19 संक्रमण और बीमारी के कारण एक मौत की खबर मिली।
राजस्थान :
राजस्थान में गुरुवार को नए सब वेरिएंट के दो और मामले सामने आए, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या 4 हो गई।
महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र में गुरुवार को 11 नए मामले सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश :
मध्यप्रदेश में 3 मामले सामने आए हैं, जिसमे भोपाल में आज ही नया मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक सलाह जारी की है। इसमें लोगों से हल्की सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
विदेश में क्या है कोविड का हाल
सिंगापुर
इस देश में कोविड -19 मामलों की संख्या पिछले सप्ताह 763 से बढ़कर 965 हो गई। सरकार ने यात्रियों और नागरिकों भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। भले ही वे बीमार न हों, खासकर घर के अंदर या कमजोर व्यक्तियों से मिलने या बातचीत करने के दौरान मास्क पहनना जरूरी है। अगर आप सिंगापुर जाने वाले हैं, तो एयरपोर्ट पर मास्क पहनना, ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।
मलेशिया
मलेशिया भी छुट्टियां मनाने के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है। यहां क्रिसमस और नए साल से पहले एक सप्ताह में कोविड -19 संक्रमण लगभग दोगुना हो गया है। स्ट्रेट टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 16 दिसंबर तक, देश में कुल 20,696 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डज़ुलकेफ्लाई अहमद ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने हाइजीन बनाए रखने और बूस्टर शॉट्स लेने पर भी जोर दिया है।
इंडोनेशिया
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को कम से कम 41 मामले सामने आए हैं। फिलहाल, यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है और अब तक मास्क संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
यूनाइटेड किंगडम
ब्रिटेन के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। खासतौर से इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। लंदन सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है क्योंकि यहां संक्रामक जेएन.1 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। अगर आप यूके की यात्रा कर रहे हैं तो एयरपोर्ट पर मास्क लगाने का कोई भी नियम लागू नहीं किया गया है।
यूएसए
CDC के अनुसार, अमेरिका के कुछ हिस्सों में पिछले दिसंबर के बाद से कोविड तेजी से फैल रहा है। इनमें न्यू जर्सी, नॉर्थ कैरोलिना, मैरीलैंड, इंडियाना, डेलावेयर और मिशिगन शामिल हैं। न्यूयॉर्क, वर्जीनिया, टेक्सास, कैलिफोर्निया और वर्जीनिया में संक्रमण होने का खतरा सबसे ज्यादा है। यहां पर यात्रा के लिहाज से अब तक किसी चीज पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।