सावधान, कहीं आप भी ना हो जाए डीपफेक का शिकार, ऐसे करें नकली वीडियो की पहचान
हाइलाइट्स :
डीपफेक वीडियो की पहचान करना मुश्किल।
आंखों के मूवमेंट पर ध्यान दें।
पॉश्चर में दिखेगा बदलाव।
टूटी फूटी लैंग्वेज देती है फेक वीडियाे का संकेत।
राज एक्सप्रेस। इंटरनेट की दुनिया में इन दिनाें डीपफेक काफी चर्चा में है। एक के बाद एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक इसके शिकार हो चुके हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो वायरल होने के बाद वास्तव में लोगों को इस टेक्नोलॉजी पर भरोसा नहीं हो पा रहा। इस काम को अंजाम दे रहा है एआई टूल। डीपफेक वीडियोज को एआई इस कदर से क्रिएट कर रहा है, कि इसे पहचान पाना नॉर्मल यूजर के लिए काफी मुश्किल है। आम व्यक्ति के पास इनकी पहचान करने के लिए बहुत ज्यादा सुविधाएं नहीं होती, इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप रियल और फेक वीडियोज के बीच आसानी से अंतर कर सकते हैं।
आंखों का मूवमेंट
अगर आपको लगता है कि आपकी वीडियो के साथ छेड़खानी हुई है, तो आंखाें के मूवमेंट पर गौर करें। ये आपको बिल्कुल भी नेचुरल नहीं लगेगा। डीपफेक बेशक कितनी भी नकल क्याें न कर ले, लेकिन नेचुरल आई मूवमेंट को लेकर इसे संघर्ष करना पड़ रहा है।
फेस एक्सप्रेशन पर ध्यान दें
चेहरे के अजीब एक्सप्रेशन को लेकर नकली वीडियो का पता लगाया जा सकता है। डीपफेक में चेहरे के हाव भाव ह्यूमन एक्सप्रेशन से काफी अलग और अजीब होते हैं।
बेमेल लिप सिंक
डीपफेक वीडियोज का पता लगाने के लिए पलक झपकने में अनियमितता और बेमेल लिप सिंकिंग पर ध्यान दें। इतना ही नहीं, अगर आपका कोई वीडियो वायरल हो गया है, तो ऑडियो में होने वाली खराबी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसकी वॉइस, पिच और टूटे फूटे लैंग्वेज पैटर्न में बदलाव से जान सकते हैं कि वीडियो पूरी तरह से फेक है।
पॉश्वर में बदलाव
वीडियो नकली है, इसका पता पॉश्चर से लगा सकते हैं। डीपफेक को नेचुरल मूवमेंट की कॉपी करने में दिक्कत होती है, जिससे बॉडी का पॉश्चर बिगड़ जाता है।
कलर में बदलाव
डीपफेक वीडियो में अक्सर कलर और लाइट मेल नहीं खाते। हल्का सा भी शक होने पर अननेचुरल शैडो और रंगों में बदलाव पर ध्यान दे सकते हैं।
एआई टूल का इस्तेमाल करें
अगर आप टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं, तो डीपफेक की पहचान करने के लिए एआई डिटेक्शन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से हम उन बारिकियों को पकड़ सकते हैं, जो हमें नग्न आंखों से दिखाई नहीं दे सकतीं।
अगर आप अपना या किसी और का फेक वीडियो देखते हैं तो अपना दिमाग लगाएं। इसे वायरल करने से पहले इस बात पर ध्यान जरूर दें कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति उस परिवेश से हो सकता है या नहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।