IIT Kharagpur में Young Innovators Program
IIT Kharagpur में Young Innovators ProgramRaj Express

IIT Kharagpur में आयोजित किया जा रहा Young Innovators Program, 8 से 12वीं क्लास के स्टूडेंड ले सकेंगे हिस्सा

IIT Kharagpur Young Innovators Program : प्रतिभागी चयन प्रक्रिया में तीन राउंड शामिल हैं। पहला दौर ऑनलाइन आयोजित किया जाता है, जो प्रतिभागियों के लिए एक सुविधाजनक मंच प्रदान करता है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 30 जनवरी से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।

  • रीसाइक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन होंगे इस कार्यक्रम के उद्देश्य।

  • IIT Kharagpur की वेबसाइट पर विजिट कर प्रतिभागी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

IIT Kharagpur Young Innovators Program : स्कूली छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी खड़गपुर में यंग इंवेस्टेटर्स प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। 30 जनवरी से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। इसमें कक्षा आठवीं से 12 वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। प्रतिभागियों को पहले ऑनलाइन राउंड से गुजरना होगा। ऑनलाइन राऊंड को क्वालीफाई करने वाले का चयन वाले आगे के राउंड के लिए आईआईटी खड़गपुर परिसर जाएंगे।

इस साल के कार्यक्रम के विषय में शामिल है, उन्नत रीसाइक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन, स्मार्ट शहर और ग्रामीण भारत के लिए अनुप्रयोग, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा में नवाचार, मेटावर्स और इसके अनुप्रयोग, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा समाधान के साथ - साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग भी।

कैसे होगा चयन :

प्रतिभागी चयन प्रक्रिया में तीन राउंड शामिल हैं। पहला दौर ऑनलाइन आयोजित किया जाता है, जो प्रतिभागियों के लिए एक सुविधाजनक मंच प्रदान करता है। प्रारंभिक दौर से अर्हता प्राप्त करने वाली टीमें बाद के चरणों में आगे बढ़ेंगी, जो आईआईटी खड़गपुर परिसर में होंगी। इन राउंड के दौरान, क्वालीफाइंग टीमों को अपने नवीन विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा और साथ ही हरे-भरे विशाल परिसर को देखने का भी मौका मिलेगा। यह आयोजन 30 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट पर विजिट कर प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com