मणिपुर में महिलाओं के साथ क्रूरता- भीड़ ने महिलाओं को घुमाया नग्न
हाइलाइट्स :
मणिपुर में महिलाओं के साथ क्रूरता का शर्मनाक वीडियों वायरल
केंद्र सरकार ने वायरल वीडियो पर लगाई रोक
अमित शाह ने मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह से बात की
मणिपुर, भारत। मणिपुर दो महीने से ज्यादा समय से जातीय हिंसा की चपेट से घिरा और अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए है। इस बीच अब मणिपुर से महिलाओं का शर्मनाक वीडियों सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
क्या है मामला :
दरअसल, मामला यह है कि, यहां भीड़ ने 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया, जिसका वीडियो वायरल हुआ। हालांकि, केंद्र सरकार ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ क्रूरता के हालिया वायरल वीडियो पर रोक लगा दी। केंद्र सरकार की ओर से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश जारी कर मणिपुरी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर करने से रोकने को कहा। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की है।
CM एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग :
मणिपुर में महिलाओं के साथ इस तरह की क्रूरता सामने आने के बाद अब इस मामले पर राज्य की सरकार घिरी हुई है। महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले पर अब राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की जा रही है। बीजेपी नेताओं की ओर से भी इस घटना की कड़ी निंदा की गई है।
मणिपुर मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया :
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, मणिपुर से जो वीडियो देखने को मिला है उसने सबके दिल को दहला दिया है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी को सदन में अपना बयान देना चाहिए और उन्हें मांफी मांगनी चाहिए शायद तब मणिपुर के लोगों का थोड़ी शांति मिलें।
मैंने कल भी इस बारे में बात की थी। वे (विपक्ष) नहीं चाहते कि सदन चले, इसलिए वे पहले से ही कैविएट ला रहे हैं। उन्होंने चर्चा (मणिपुर विषय पर) की मांग की और जब हमने इसके लिए हां कह दिया तो वे नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं, यह ठीक नहीं है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
कल ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी। उस बैठक में उनकी(विपक्ष) मांग मणिपुर पर चर्चा की आई थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजनाथ सिंह ने कहा की चर्चा के लिए सरकार तैयार है। स्पीकर और राज्यसभा के अध्यक्ष चर्चा के लिए समय और तारीख तय करें।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
इस विषय (मणिपुर) पर चर्चा होगी और कोई ना कोई(सरकार की तरफ से) जवाब देगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।