उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट
हाइलाइट्स :
दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी
ठंड की वजह से जगह-जगह विजिबिलिटी कम
भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें लेट
Today Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। लोगों का कंड़ाके की ठंड से बुरा हाल है। इस दौरान शीत लहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है। तो वहीं, कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही है।
ठंड की वजह से जगह-जगह विजिबिलिटी कम है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सर्दी का आलम यह है कि, ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहने का अनुमान जताया है। उत्तर भारत के अलावा पश्चिमी क्षेत्र यानी पंजाब, राजस्थान में भी आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आज और कल कई राज्यों में बारिश की आशंका भी जताई है। भारतीय रेलवे की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें देरी से चल रही है।
दिल्ली का तापमान आज मंगलवार सुबह लगभग 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह तापमान 9.6 डिग्री दर्ज की गई, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
पटना व प्रदेश के 20 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तीन जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में हल्की वर्षा की संभावना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।