MonkeyPox से निपटने WHO ने बनाई रणनीति व ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का किया ऐलान
MonkeyPox : दुनियाभर में जब से खतरनाक वायरस कोरोना की एंट्री हुई है उसके बाद से कई तरह के वायरसों के संक्रमण का कहर फैला हुआ है। अब चेचक की तरह ही मंकीपॉक्स नामक (MonkeyPox) दुर्लभ वायरस संक्रमण फैला रहा है। मंकीपॉक्स एक के बाद एक राज्य में दस्तक देकर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच मंकीपॉक्स से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रणनीति बनाई है एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है।
मंकीपॉक्स से निपटने किए जा रहे प्रयासों पर दें बल :
दरअसल, इस बारे में WHO के साउथ ईस्ट एसिया रेंज की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह द्वारा रविवार को सदस्य देशों का आह्वान करते हुए कहा है कि, ''वे मंकीपॉक्स से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और बल दें। ऐसे समय में जब वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा इस बीमारी को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है। ताकि सभी देशों के साथ इस बीमारी से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति और सूचनाएं साझा की जा सके।''
मंकीपॉक्स वायरस इस बार बहुत तेजी से फैल रहा है। वायरस ने वैसे देशों में भी अपना पैर पसारा है, जहां इससे पहले कभी लोग संक्रमित नहीं हुए थे। ये बात ही सबसे अधिक चिंताजनक है।
WHO के साउथ इस्ट एसिया रेंज की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह
रणनीति के साथ ही रोका जा सकता है संक्रमण :
इतना ही नही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि, ''मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और इसे सिर्फ सही रणनीति के साथ ही रोका जा सकता है।''
मंकीपॉक्स के मामले :
अगर मंकीपॉक्स के मामलों की बात करें, तो इस साल अब तक WHO के 60 सदस्य देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार मामले मिले हैं और इनमें से 5 लोगों की मौत हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।