गीतिका श्रीवास्तव
गीतिका श्रीवास्तवSyed Dabeer Hussain - RE

कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव? जिनको मिली है पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के प्रभारी की जिम्मेदारी

गीतिका श्रीवास्तव एक तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। जिसके चलते ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के नए प्रभारी के तौर पर गीतिका श्रीवास्तव का नाम सामने आया है।

  • गीतिका श्रीवास्तव एक आईएफएस अधिकारी हैं।

  • गीतिका श्रीवास्तव एक तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

  • गीतिका श्रीवास्तव मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के नए प्रभारी के तौर पर गीतिका श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। यह पहली बार हो रहा है जब पाकिस्तान में उच्चायुक्त के तौर पर किसी महिला अधिकारी की नियुक्ति हो रही है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही देशभर में गीतिका श्रीवास्तव के नाम की चर्चाएँ तेज हो गई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर गीतिका श्रीवास्तव कौन हैं? और उनका अब तक का सफर कैसा रहा है?

कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव?

गीतिका श्रीवास्तव एक आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) अधिकारी हैं। वे देश के प्रति समर्पित हैं और अपने कार्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ वहन करती हैं। गीतिका श्रीवास्तव एक तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। जिसके चलते ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कैसा रहा गीतिका श्रीवास्तव का करियर?

गीतिका श्रीवास्तव मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वे साल 2005 की एक आईएफएस अधिकारी हैं, जो चीन में स्थित भारतीय दूतावास में भी काम कर चुकी हैं। साल 2007 से 2009 तक चीन में रहने के बाद गीतिका श्रीवास्तव ने कोलकाता के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय में हिंद महासागर क्षेत्र डिविजन के निदेशक के तौर पर भी खुद को साबित किया है।

पाकिस्तान में गीतिका श्रीवास्तव

आपको बता दें कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के प्रभारी के पद पर अजय बिसारिया नियुक्त थे। लेकिन अब इस पद पर गीतिका श्रीवास्तव का चयन चार्ज डी अफेयर्स के तौर पर किया जा चुका है। गीतिका श्रीवास्तव अन पाकिस्तान के इस्लामाबाद में डॉ। एम् सुरेश की जगह पर अपना काम शुरू करने वाली हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com