क्या है अग्नि प्राइम मिसाइल
क्या है अग्नि प्राइम मिसाइलSyed Dabeer Hussain - RE

क्या है अग्नि प्राइम मिसाइल की खासियत? जानिए इसके बारे में विस्तार से

यह पहली बार है जब अग्नि प्राइम मिसाइल का प्री इंडक्शन नाइट लॉन्च किया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मिसाइल की खासियतों के बारे में।
Published on

राज एक्सप्रेस। हाल ही में डीआरडीओ यानि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के द्वारा एक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया गया है। देशभर में इस मिसाइल के सफल परिक्षण को लेकर खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस परिक्षण को लेकर रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इस मिसाइल ने उनके उद्देश्यों की एक सफल उड़ान भरी है। बता दें कि अग्नि प्राइम का यह सफल परिक्षण ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया है। यह पहली बार है जब अग्नि प्राइम मिसाइल का प्री इंडक्शन नाइट लॉन्च किया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि यह अग्नि प्राइम मिसाइल क्या है और इसकी क्या खासियत है?

अग्नि प्राइम क्या है?

बता दें कि अग्नि प्राइम एक नई जनरेशन की मिसाइल है जिसे अग्नि सीरिज के तहत ही बनाया गया है। इस मिसाइल का कुल वजन 11000 किलोग्राम है। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है।

क्या है अग्नि प्राइम मिसाइल की खासियत?

इस मिसाइल का निर्माण लंबी दूरी और सटीकता के साथ टारगेट पर पहुंचने के लिए किया गया है। यह मिसाइल इतनी एडवांस है कि 2000 किलोमीटर की दूरी तक मौजूद लक्ष्य को मार सकती है। इस मिसाइल की लंबाई 34.5 फीट बताई जा रही। इस मिसाइल पर एक या इससे अधिक इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल वारहेड लगाने के कयास हैं। जिसकी मदद से यह एक साथ में कई ठिकानों को तबाह करने का दम रखती हैं। इसके अलावा अग्नि प्राइम मिसाइल की एक खासियत यह भी है कि अग्नि मिसाइल का यह वर्जन पहले वाले से भी हल्का बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com