क्या है सरकार की Solar Rooftop Scheme
क्या है सरकार की Solar Rooftop SchemeSyed Dabeer Hussain - RE

क्या है सरकार की Solar Rooftop Scheme, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

आज हम आपको भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम से रूबरू करवाने वाले हैं जो आपके इस खर्च को पूरी तरह कम कर देगी। हम बात कर रहे हैं सरकार की सोलर रूफटॉप स्कीम के बारे में।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज के दौर में टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर देखने को मिलता है। आए दिन लोग बिजली का बिल अधिक आने की समस्या का सामना करते हैं। लेकिन आज हम आपको भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम से रूबरू करवाने वाले हैं जो आपके इस खर्च को पूरी तरह कम कर देगी। हम बात कर रहे हैं सरकार की सोलर रूफटॉप स्कीम के बारे में। जिसका उद्देश्य लोगों को सोलर एनर्जी के लिए जागरूक करना और उन्हें बिजली के बिल से आज़ादी दिलवाना है।

क्या है यह सोलर रूफटॉप स्कीम?

आपको बता दें कि यह एक खास स्कीम है। जिसकी शुरुआत भारत सरकार और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा की गई है। सोलर रूफटॉप स्कीम के अंतर्गत जो भी व्यक्ति अपने घर की छत पर 3KW तक के सोलर पैनल को इंस्टॉल करवाता है उसे 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जाने का प्रावधान है। जबकि यदि इस योजना में आप अपने घर की छत पर 3KW से 10KW तक सोलर पैनल लगवाते है तो आपको 20 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।

कैसे ले सकते हैं सोलर रूफटॉप स्कीम का लाभ?

यदि आप भी अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं और सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले www.solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको इस स्कीम में आवेदन के लिए ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप सोलर रूफटॉप स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

क्या होगा फायदा?

सबसे पहले तो सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको बिजली के बिल से पूरी तरह आज़ादी मिल जाएगी। आपके घर के सारे उपकरण आप सौर उर्जा से चला सकते हैं। साथ ही आपको बिजली कटौती की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com