हाईलाइट्स –
परीक्षा नियंत्रक के निर्देश
परीक्षा केंद्रों पर अब नहीं होगी चेकिंग
निर्देशों का सख्ती से पालन हो: भारद्वाज
राज एक्सप्रेस। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE/सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा (Class-XII Examinations) की शेष परीक्षा के लिए नये निर्देश जारी किये हैं। नौ बिंदुओं में केंद्रित परीक्षा नियंत्रक के निर्देशों में परीक्षा केंद्र पर ओएमआर शीट की चेकिंग से जुड़ा निर्देश चौंकाने वाला है। नये निर्देश के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्यों पुरानी प्रक्रिया में एकाएक बोर्ड को बदलाव करना पड़ा!
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCâfION) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध केंद्र अधीक्षक टर्म- I परीक्षा स्कूलों के लिए 15 दिसंबर, 2021 को पत्र लिखा है। इसमें बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं के लिए निर्देश दर्ज हैं।
पत्र में उल्लेख - आप जानते हैं कि कोविड-19 के बीच, सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा-2022 को दो शर्तों यानी टर्म- I और टर्म- II में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों की संख्या भी लगभग 6000 केंद्रों से लगभग 14000 केंद्रों तक दोगुनी कर दी गई है। परीक्षा और मूल्यांकन के सफल आयोजन के लिए सभी स्कूल कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इन निर्देशों का पालन करने कहा - बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर, 2021 से 30 दिसंबर, 2021 तक की परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी जारी की है। केंद्र अधीक्षकों को इस जानकारी का कड़ाई से अनुपालन करने कहा गया है। जानकारी कुल 9 बिंदुओं में समाहित है। इस जानकारी के छठवें क्रम वाला निर्देश गौर करने वाला है।
1. सीबीएसई द्वारा सबसे पहले स्कूलों को पासवर्ड मेल भेजे जाएंगे। ऑपरेशन कोड सुबह 10.45 बजे भेजा जाएगा।
2. केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र अंतिम प्रवेश समय तक परीक्षा केंद्र के अंदर हैं, अर्थात सुबह 10.45 बजे।
3. यदि कोई छात्र परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंच रहा है, तो उसकी पूरी तलाशी ली जानी चाहिए।
4. सबसे पहले स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रश्न पत्र निर्धारित अवधि के भीतर मुद्रित हो जाएं और तदनुसार, वे मुद्रण के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करें।
5. यदि परीक्षा प्रारंभ होने में किसी प्रकार की देरी होती है तो विद्यार्थियों को खोए हुए समय के बराबर अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।
6. परीक्षा केंद्र में उसी दिन मूल्यांकन की प्रथा 16.12.2021 से बंद की जा रही है।
7. सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट के भीतर प्रेक्षक की उपस्थिति में ओएमआर शीट को पैक कर सील कर देंगे।
8. केंद्र अधीक्षक और प्रेक्षक सीलबंद पार्सल पर हस्ताक्षर करेंगे और पैकिंग के समय का भी उल्लेख करेंगे। एक बार ओएमआर पैक और सील हो जाने के बाद, उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
9. प्रेषण के बाद, प्रेषण की रसीद भी नियमानुसार अपलोड की जाएगी।
छठवें क्रम वाला निर्देश – दरअसल इसके पहले तक हुई परीक्षा प्रक्रिया में परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दिन ही ओएमआर शीट का मूल्यांकन करने की व्यवस्था थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा निर्देशित प्रपत्र में अब इस व्यवस्था में बदलाव करने कहा गया है।
निर्दशित किया गया है कि अब परीक्षा के दिन ही परीक्षा केंद्र पर मूल्यांकन की प्रथा 16.12.2021 से बंद की जा रही है। मतलब 16 दिसंबर से परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं होगा। सर्कुलर में दर्ज इस पते cbse.gon.in, www.cbes.nic.in पर भी आप ताजा जानकारी के लिए निरीक्षण कर सकते हैं।
सख्त निर्देश – परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष रूप से आयोजित कराने के लिए केंद्र अधीक्षक को खास सख्ती बरतने निर्देशित किया है। परीक्षा की सुरक्षा और सुरक्षा से किसी भी विचलन के मामले में, सीबीएसई बोर्ड के संबद्धता और परीक्षा उप-नियमों के अनुसार केंद्र अधीक्षक और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उत्तरदायी होगा।
निर्देशों की एक प्रतिलिपि को उप. अध्यक्ष, सीबीएसई के सचिव, अध्यक्ष के साथ ही सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय निदेशक/क्षेत्रीय अधिकारी को प्रेषित किया है।
डिस्क्लेमर – आर्टिकल हासिल निर्देश पत्र पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक जोड़े गए हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।