हाइलाइट्स :
पीएम मोदी ने उठाया संदेशखाली पीड़ितों को न्याय दिलाने का मुद्दा।
प्रधानमंत्री ने लगाया टीएमसी पर महिला अत्याचार को बढ़ावा देने का आरोप।
PM Modi Rally In West Bengal : पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रैली के दौरान पीएम मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली में संदेशखाली का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि, 'बीजेपी ने तय कर लिया है कि संदेशखाली के दोषियों को सजा मिलेगी ही मिलेगी!
कूचबिहार में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "सबसे पहले, मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। 2019 में, मैं एक रैली को संबोधित करने के लिए इसी मैदान पर आया था, उस समय उन्होंने इस मैदान को आकार में छोटा करने के लिए इसके बीच में एक मंच का निर्माण करवाया था। उस समय मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। आज मुझे आप सभी से मिलने का मौका मिला, उन्होंने कोई बाधा नहीं डाली। इसके लिए मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करता हूँ।''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'मोदी की नीयत सही है, इसलिए... दशकों बाद जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति मिली, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ, 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना। इतने कार्यों के कारण ही देश कहता है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।'
संदेशखाली पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को भाजपा खत्म करेगी। पूरे देश ने देखा है कि संदेशखाली घटना के दोषियों को बचाने के लिए टीएमसी ने किस तरह एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने तय कर लिया है कि, संदेशखाली के दोषियों को सजा मिलेगी।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।