CM ममता बनर्जी का क्रिकेट World Cup पर बयान
CM ममता बनर्जी का क्रिकेट World Cup पर बयानRaj Express

ईडन गार्डन्स या वानखेड़े स्टेडियम में खेला होता World Cup तो जीत जाती इंडिया - पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी

CM Mamata Banerjee Statement on Cricket World Cup : बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, ''मुझे बहुत दुख है कि ममता बनर्जी ऐसी राजनीति कर रही हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • क्रिकेट विश्व कप पर सियासत अब भी जारी।

  • ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेताओं ने किया पलटवार।

  • अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ममता बनर्जी से ओछी राजनीति की ही उम्मीद।

पश्चिम बंगाल। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) समाप्त हो गया है, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया है लेकिन सियासत अब भी जारी है। कांग्रेस के कई नेताओं ने इस हार को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है अब इस रेस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आ गई हैं। गुरूवार को उन्होंने कहा कि, क्रिकेट विश्व कप अगर ईडन गार्डन्स स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम में खेला होता तो भारत ये मैच जीत जाता। सीएम के इस बयान भाजपा नेताओं ने पलटवार भी किया है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्रिकेट विश्व कप को लेकर कहा कि, अगर (आईसीसी क्रिकेट विश्व कप) फाइनल मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम (कोलकाता) या वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में खेला गया होता, तो हम मैच जीत गए होते। पहले भारत की क्रिकेट टीम को भगवा रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरना था, लेकिन खिलाड़ियों के विरोध के बाद ऐसा नहीं हुआ।

सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, ''मुझे बहुत दुख है कि ममता बनर्जी ऐसी राजनीति कर रही हैं। हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ग्यारह में से दस मैच जीते और यह खेल है चुनाव नहीं। पार्टियों के नाम पर बांटना, राज्यों के नाम पर बांटना, ममता बनर्जी की मानसिकता ये है कि, गुजरात के लोग बुरे हैं क्योंकि वहां मैच खेला गया...वह कह रही है कि हम भगवा रंग पहनने के कारण हार गए, भगवा रंग हमारे झंडे में भी है, अब आप भारत के झंडे से भी रंग हटा देंगे क्या?

CM ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पलटवार करते हुए कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता बनर्जी या राहुल गांधी जैसे नेताओं से इस तरह की ओछी राजनीति की ही उम्मीद की जा सकती है। उसने हमारी भारतीय टीम के प्रयासों का अपमान किया है जिसने पिछले 10 मैच बिना एक भी हार के लगातार जीते हैं, उनके प्रयासों का क्या? वह भगवा रंग, स्टेडियम के बारे में बात कर रही है। पश्चिम बंगाल के लोग आपके कारण पीड़ित हैं। आपका परिवार पश्चिम बंगाल में खेल संस्थानों का प्रमुख है, एक खेल संघ का नेतृत्व करने के लिए उनके पास क्या योग्यता है? और पिछले 12 वर्षों में आपको पश्चिम बंगाल के लिए क्या परिणाम मिले? इसलिए, ऐसी तुच्छ राजनीति करना बंद करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com