चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, बीजेपी पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया हमला

TMC Worker Attacked on BJP : जयनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिबंटाला में भाजपा नेता लोकसभा चुनाव से पहले एक स्थानीय नेता के घर पर बैठक के लिए एकत्र हुए थे।
TMC Worker Attacked on BJP
TMC Worker Attacked on BJPRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव से पहले भड़की पश्चिम बंगाल में हिंसा।

  • सुवेंदु अधिकारी ने की हुसैन शेख को जेल में बंद करने की बात।

TMC Worker Attacked on BJP : पश्चिम बंगाल। दक्षिण 24 परगना जिले में भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के एक समूह ने पार्टी की एक बैठक पर हमला किया। पार्टी ने कहा कि घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना रविवार सुबह जयनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिबंटाला में हुई, जहां भाजपा नेता लोकसभा चुनाव से पहले एक स्थानीय नेता के घर पर बैठक के लिए एकत्र हुए थे।

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर TMC पर गंभीर आरोप लगाए कि टीएमसी के गुंडो ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया है। सुवेंदु ने X पर अपनी पोस्ट में कथित घटना के फोटो और वीडियो शेयर कर लिखा, "लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में खून-खराबे की वापसी।" साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी इस हिंसा को रोकने के लिए अपील की है।

सुवेंदु अधिकारी ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, कैनिंग पुरबा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया है। हुसैन शेख, जो कैनिंग पुरबा विधायक सौकत मोल्ला का करीबी सहयोगी है। वही सौकत मोल्ला जो जिसकी प्रतिष्ठा संदेशखाली के शेख शाहजहां के समान है, उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।" सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, "कैनिंग पुरबा मंडल नंबर 3 के सचिव बिवास मंडल और कैनिंग पुरबा मंडल नंबर 3 के मंडल अध्यक्ष सुब्रत दास सहित हमारे कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हुसैन शेख जैसे लोगों को सलाखों के पीछे करें

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं, यदि वे 2021 के चुनाव के बाद की हिंसा और 2023 के पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के नरसंहार को दोहराने से रोकना चाहते हैं तो अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। कृपया हुसैन शेख जैसे लोगों को सलाखों के पीछे करें और सौकत मोल्ला जैसे लोगों को निगरानी में रखें क्योंकि उनके पास चुनावों में धांधली करने की मशीनरी है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है।

सुवेंदु अधिकारी द्वारा साझा की गई पोस्ट
सुवेंदु अधिकारी द्वारा साझा की गई पोस्टसुवेंदु अधिकारी का सोशल मीडिया अकाउंट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com