TMC Manifesto : CAA को रद्द, गरीबों को 10 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा

TMC Manifesto : TMC ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान से दो दिन पहले मेनिफेस्टो जारी किया है।
TMC Manifesto
TMC ManifestoRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू करने का वादा।

  • TMC ने अपने इस घोषणापत्र को नाम दिया Didir Shopoth

TMC Manifesto : पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में टीएमसी ने CAA को रद्द करने का वादा किया है। इसके साथ टीएमसी ने कहा है कि, सत्ता में आने पर NRC और UCC जैसे कानूनों को लागू नहीं किया जाएगा। TMC ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों को 10 सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया है। TMC ने अपने इस घोषणापत्र को Didir Shopoth नाम दिया है।

TMC ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान से दो दिन पहले मेनिफेस्टो जारी किया है। टीएमसी ने कहा है कि, अगर केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनती है तो वे CAA को रद्द कर देंगे। मेनिफेस्टो में कहा गया है कि, बंगाल की मॉडल योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा। टीएमसी ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू करने का वादा किया है।

TMC Manifesto में प्रमुख वादे :

  • कन्याश्री के अनुरूप छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति।

  • लक्ष्मीर भंडार के समान सभी महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता।

  • स्वास्थ्य साथी के अनुरूप 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज।

  • घिसे-पिटे सीएए को खत्म कर दिया जाएगा और एनआरसी को बंद कर दिया जाएगा

  • यूसीसी पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा।

  • 25 वर्ष तक के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को मासिक वजीफे के साथ 1 वर्ष की प्रशिक्षुता प्रदान की जाएगी।

  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

  • सामर्थ्य सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय की जाएगी।

  • कीमतों में उतार-चढ़ाव को प्रबंधित करने के लिए एक 'मूल्य स्थिरीकरण कोष' स्थापित किया जाएगा।

  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, भारत के किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी, जो सभी फसलों की उत्पादन लागत से न्यूनतम 50% अधिक होगी।

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति की संख्या तीन गुना की जाएगी।

  • 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए वर्तमान वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1,000 रुपए प्रति माह किया जाएगा।

  • सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिनों का गारंटीकृत काम प्रदान किया जाएगा और सभी श्रमिकों को प्रति दिन न्यूनतम 400 रुपए वेतन मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com