TMC नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा, बोले- पार्टी की कार्यप्रणाली से निराश हूं

TMC विधायक तापस रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने संदेशखाली मुद्दे से निपटने के तरीके पर नाराजगी जताई थी।
TMC नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा
TMC नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफाRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • लोकसभा चुनाव से पहले TMC को लगा बड़ा झटका।

  • TMC नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा।

  • TMC नेता तापस रॉय ने कहा- पार्टी की कार्यप्रणाली से निराश हूं।

कोलकाता, बंगाल। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें, TMC विधायक तापस रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने संदेशखाली मुद्दे से निपटने के तरीके पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने इसी दौरान लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने के संकेत भी दिए थे।

तापस रॉय ने जारी किया बयान:

टीएमसी नेता तापस रॉय ने बयान देते हुए कहा कि, "मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरा सम्मान इस पार्टी में नहीं है, कई बार ऐसी परिस्थिति बनी जहां पर मुझे यह महसूस हुआ। मेरे घर पर 12 जनवरी को ED की टीम पहुंची थी, इस घटना को आज काफी दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी की ओर से किसी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग नहीं मिला। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, अब मैं आजाद पक्षी हूं।"

तापस रॉय ने कहा कि, "तृणमूल कांग्रेस मेरे लिए नहीं है। इस पार्टी में जहां भी देखें भ्रष्टाचार ही दिखता है, अपराध कोई और करे और उसकी सज़ा बाकियों मिले यह सही नहीं है। मेरा काफी समय से विधानसभा से भी किसी प्रकार का संपर्क नहीं था, पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहा था और आज मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं आगे क्या करूंगा इस बारे में मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है।"

उन्होंने कहा कि, "मैं पार्टी के कामकाज के तरीके से निराश हूं। मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से तंग आ चुका हूं। इन सब के बीच बंगाल सरकार ने संदेशखाली मुद्दे को जिस तरह से हैंडल किया, मैं उसका समर्थन नहीं करता। मैं लंबे अरसे से विधानसभा भी नहीं गया। पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं जा रहा था। आज मैंने इस्तीफा दे दिया है। आगे क्या कदम उठाऊंगा, इसके बारे में अभी नहीं सोचा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com