शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर बोले TMC नेता शांतनु सेन- हमारी सरकार करती है राजधर्म का पालन

Sandeshkhali Row: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद इसपर कई नेताओं के बयान सामने आए हैं।
शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर बोले TMC नेता शांतनु सेन
शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर बोले TMC नेता शांतनु सेनRE
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स-

  • शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता शांतनु सेन का बयान आया सामने।

  • TMC नेता शांतनु सेन ने कहा- हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है।

  • संदेशखाली मामले के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया।

पश्चिम बंगाल, भारत। संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार कर लिया गया है। बंगाल पुलिस ने देर रात सरबेरिया इलाके से शाहजहां को हिरासत में लिया है। पुलिस उसे आज दोपहर करीब दो बजे कोर्ट में पेश करेगी। इसी बीच टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर नेताओं के बयान सामने आए हैं। टीएमसी ने जहां गिरफ्तारी के बाद बीजेपी से राजधर्म सीखने के बात कही, तो बीजेपी ने इस कार्ऱवाई का श्रेय अपने नेताओं के प्रदर्शन को दिया।

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कही यह बात:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा कि, मैंने तुमसे कहा था, सुरंग के अंत में रोशनी होगी। यही लोकतंत्र है, हमने सोचा, यह सभी की बात सुनो। आशा करते हैं कि, अब कानून की नई सुबह बंगाल में वापस आएगी. मुझे खुशी है कि अच्छी चीजें हो रही हैं।

TMC नेता शांतनु सेन ने कही यह बात:

वहीं, शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता शांतनु सेन ने कहा कि, "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि, हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है। जिस तरह से हमने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक के खिलाफ कदम उठाए थे, उसी तरह हमने संदेशखाली मामले में आरोपी शिबू हाजरा, उत्तम सरदार के खिलाफ कार्रवाई की और अब शेख शाहजहां को भी गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक बनर्जी ने पहले ही बोला था कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। स्टे ऑर्डर के हटने के 3-4 दिन के अंदर ही शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया। एक तरफ भाजपा शासित राज्यों में जहां आरोपी नेता खुले आम घुमते हैं, वहीं आरोपी TMC नेता के खिलाफ अगर सबूत है तो हमारी प्रशासन उसे नहीं छोड़ती। TMC के इस राजधर्म से भाजपा को सीखना चाहिए।"

भाजपा के लगातार आंदोलन के चलते यह सरकार के लिए बाध्य हुई: भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार

संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "भाजपा के लगातार आंदोलन के चलते यह सरकार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई। पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है। आज हमारे और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन के वजह से सरकार और ममता बनर्जी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई।"

हमें पुलिस पर पूरा विश्वास था: TMC नेता कुणाल घोष

संदेशखाली मामले में TMC शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि, "राज्य की पुलिस ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि, हाई कोर्ट के स्टे के कारण पुलिस के हाथ बंधे हैं, कोर्ट ने वह स्टे हटाया। हमें पुलिस पर पूरा विश्वास था, पुलिस ने कोर्ट के स्टे हटाने के बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की।"

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कही यह बात:

TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, "आज TMC किस बात पर इतरा रही है। जब भाजपा संदेशखाली की महिलाओं की आवाज़ बनी और कोर्ट ने बार-बार फटकार लगाई तब जाकर TMC ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी कराई। यह सिर्फ आईवॉश है, यह कॉस्मेटिक है। यह प्रमाण है कि उसे राज्य द्वारा संरक्षण मिल रहा था। विधानसभा से लेकर हर जगह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने शाहजहां शेख को क्लीनचीट दी, प्रियंका गांधी और INDI गठबंधन के अन्य नेता क्या अब इस मुद्दे पर बोलेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com