हाइलाइट्स
WB राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ मामले की जांच SET टीम को सौंपी।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर स्पेशल इंक्वायरी टीम ने शुरू की जांच।
Molestation Complaint Filed Against Governor CV Anand Bose : पश्चिम बंगाल। राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में एक जांच टीम (स्पेशल इंक्वायरी टीम) का गठन किया गया है। फिलहाल स्पेशल इंक्वायरी टीम जांच टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए राजभवन की सीसीटीवी की फुटेज के लिए अनुरोध किया है। इसके साथ ही इस मामले में कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज किये जाएंगे।
कोलकाता पुलिस के सेंट्रल डिवीजन की डिप्टी कमिश्नर (DC) इंदिरा मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है। हम अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (Governor CV Anand Bose) के खिलाफ कथित छेड़छाड़ मामले में कुछ संभावित गवाहों से बात करेंगे। यदि उपलब्ध हो तो सीसीटीवी फुटेज के लिए अनुरोध किया गया है।
आठ सदस्यों की SET टीम
पीड़िता की शिकायत पत्र के आधार पर स्पेशल इंक्वायरी टीम (SET) का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लेकर कोलकाता के सेंट्रल डिवीजन के उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी के नेतृत्व में आठ सदस्यों की यह टीम बनाई है, जो इस (Molestation Complaint Filed Against Governor CV Anand Bose) संवेदनशील मामले की जांच करेंगी। इस मामले की जांच कर रही सेंट्रल डिवीजन के उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी ने बताया कि, पीड़िता वारदात के समय जिस विभाग में काम कर रही थी वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी, इसके अलावा जिसके साथ वह रात में घर लौटी थी, उसकका बयान भी दर्ज किया जायेगा।
यह है मामला :
दरअसल, बीते दिन गुरुवार को देर शाम कोलकाता राजभवन में कार्यरत अस्थायी महिला कर्मचारी ने राज्यापाल डॉ. सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) पर छेड़खानी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला ने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत की है। लिखित शिकायत में महिला ने दावा किया है कि, राज्यपाल ने दो बार उसके साथ छेड़खानी की है। पहली घटाना बीते 24 अप्रैल को हुई इसके बाद 2 मई को राज्यपाल द्वारा फिर से छेड़खानी की गई। इस मामले में राजभवन की तरफ से कहा गया कि, सत्य की जीत होगी।
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, राज्यपाल (Governor CV Anand Bose) ने उसे बायोडाटा के साथ राजभवन स्थित अपने चेंबर में आने को कहा, जहां उसके साथ छेड़खानी की गई। महिला ने पहले राजभवन में स्थित आउटपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों से इसकी शिकायत की। वहां से उसे थाने में जाने को कहा गया। पुलिस ने महिला का परिचय गोपनीय रखा गया है। पता चला है कि महिला 2019 से राजभवन में अस्थायी रूप से कार्यरत है। वह राजभवन परिसर में स्थित हॉस्टल में रहती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।