हाइलाइट्स :
पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर तना तनी।
सीएम ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने की कह चुकी हैं बात।
कांग्रेस ने कहा, TMC से चर्चा जारी, जल्द आएंगे परिणाम।
पश्चिम बंगाल। राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता Derek O’Brien ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के फेल होने की वजह कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को बताया है। वेस्ट बंगाल में इन दिनों कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तना - तनी चल रही है पिछले दिनों सीएम ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी।
राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता Derek O’Brien ने कहा कि, INDIA गठबंधन के दो मुख्य विरोधी हैं, "बीजेपी और अधीर रंजन चौधरी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बीजेपी की भाषा बोलते हैं।इसके अलावा गठबंधन के बंगाल में काम नहीं करने के तीन कारण हैं, अधीर चौधरी, अधीर चौधरी और अधीर चौधरी।"
लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि, बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम बंगाल में एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बीजेपी को हराने में सक्षम हैं।
सीएम बनर्जी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि, टीएमसी INDIA गठबंधन का अहम दल है। हम टीएमसी के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं, उम्मीद है कि, आने वाले समय में हम कोई न कोई निष्कर्ष पर जरूर पहुंचेंगे।
टीएमसी नेता Derek O’Brien ने गठबंधन के फेल होने के का कारण अधीर रंजन चौधरी को बताया है क्योंकि, अनेकों अवसर पर अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर तंज कसा था। पिछली बार उन्होंने कहा था कि, "कांग्रेस सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। मुझे किसी की परवाह नहीं है। हमारे नेता पहले ही बोल चुके हैं, मैं चुनाव लड़कर और जीतकर ही यहां पहुंचा हूं। कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ना और जीतना जानती है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।